जशपुर। जशपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने क्रिकेटर बनकर जबरदस्त शॉट लगाया। यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री किसी कार्यक्रम में जुदा अंदाज में दिखे। क्रिकेट का शौक रखने वाले विष्णुदेव साय बैट देखकर खुद को रोक नहीं पाए और खिलाडिय़ों के साथ खेलते नजर आए। दरअसल, दिवंगत शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल फल्ड लाईट टेनिस बॉल अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मेहमान पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। इस क्रिकेट प्रतियोगता के आयोजन के लिए यंग तिरंगा समिति को मुख्यमंत्री ने हर साल 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। सीएम साय ने कहा कि मुझे बुलाया गया। इसके लिए मैं आभारी हूं। शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं के दिल का धडक़न बताया। उनके कार्य सभी युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेल एवं खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन लिए नई उर्जा से कार्य कर रही है। कुछ दिनों पहले बड़े खिलाड़ी सौरभ गांगुली सहित अन्य खिलाडिय़ों ने हमारे क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ की है। जो देश का तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम है। आने वाले दिनों में हम निश्चित बड़े खेलों आयोजन करेंगे।
क्रिकेटर बने सीएम साय ने लगाया शॉट, समिति को हर साल 10 लाख देने की घोषणा
