रायगढ़/सक्ती। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा कदम, जातीय जनगणना है। ये देश का एक्स-रे है। जैसे हरित क्रांति हुई, दुग्ध क्रांति हुई, बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ, वैसे ही। इससे पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों, और गरीब जनरल को पता चल जाएगा कि उनकी कितनी हिस्सेदारी है।
दो दिन के ब्रेक के बाद रायगढ़ के दर्रामुंडा में महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल से रविवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर शुरू हुई। राहुल ने इस दौरान बच्चों से भी बात की। उन्होंने कहा कि, बच्चे देश का भविष्य हैं, लेकिन उनमें नफरत फैलाई जा रही है। भाजपा और संघ के लोग देश में नफरत फैला रहे हैं।
मोदी जी कहते हैं, देश में कोई जाति नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि, हम आदिवासियों को कहते हैं कि, आप यहां के मूल निवासी हैं। जबकि बीजेपी उन्हें वनवासी कहती है। यही सामाजिक अन्याय है। जब मैंने जातीय जनगणना की बात की, तो मोदी कहते हैं कि हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है। सिर्फ अमीर और गरीब हैं। फिर आप कैसे ओबीसी बन गए? उन्होंने कहा, ये जो दलित-पिछड़ों और आदिवासियों की मदद का काम है, तो ये क्यों नहीं करा रहे हैं। मैंने सोचा, फिर पता चला कि जब मोदी जी पैदा हुए तो ओबीसी थे ही नहीं। वो तब ओबीसी बने जब गुजरात सरकार ने उनकी जाति को ओबीसी में शामिल किया गया। इनकी जाति को भाजपा सरकार ने 2000 में ओबीसी बनाया। राहुल ने कहा कि, देश की 73 फीसदी आबादी की सिर्फ 6फीसदी ही हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि, देश की बड़ी कंपनियों में ओबीसी , दलित और आदिवासी नहीं हैं, जबकि 73 फीसदी आबादी उनकी ही है। देश को 90 अफसर चलाते हैं। उनमें से पिछड़े वर्ग के 5फीसदी हैं और आबादी 50 फीसदी का निर्णय लेते हैं। उन्होंने कहा कि, दलितों की आबादी 15 प्रतिशत है, लेकिन उनका निर्णय सिर्फ 1 फीसदी दलित अफसर लेते हैं। आदिवासी अफसर 100 में से सिर्फ 10 पैसे का निर्णय होता है। सबको मिलाकर कहें तो 73 प्रतिशत आबादी का निर्णय सिर्फ 6 फीसदी लोग ही ले रहे हैं।
ठेकों में है दलित-आदिवासियों और पिछड़ों की हिस्सेदारी
राहुल ने कहा कि, दलित-पिछड़ों और आदिवासियों की देश को चलाने, ब्यूरोक्रेसी, कोर्ट, स्वास्थ्य में कोई हिस्सेदारी नहीं है। बल्कि ठेका मजदूरों में 100 फीसदी हिस्सेदारी है, जिनको कभी भी काम से निकाला जा सकता है। मोदी जी देश को उधर ही ले जा रहे हैं।
अडानी-अंबानी की कंपनी में एक भी गरीब जनरल नहीं
इस बार राहुल गांधी ने जनरल कास्ट के गरीबों की भी बात की। उन्होंने कहा कि, अंबानी-अडानी की कंपनी में एक भी गरीब जनरल कास्ट का नहीं है। देश में एक प्रतिशत लोग अस्पतालों को चलाते हैं, इनमें जनरल कास्ट के गरीब जीरो हैं। यानी देश को एक प्रतिशत लोग चलाते हैं। राहुल ने कहा कि, अंबानी चाइना का मोबाइल बनाते हैं। पैसा अंबानी और चाइना की जेब में जाता है। मैं चाहता हूं कि ये मोबाइल छत्तीसगढ़ में बने, पर ये सब मीडिया में नहीं आता। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने ड्रोन और राइफल की खरीदी अडानी की कंपनी से की।
मोदी जेब काटने के लिए ध्यान भटकाते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि, मैं जातीय जनगणना, सामाजिक न्याय की बात करता हूं। बीजेपी-आरएसएस के लोग इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं। जब किसी की जेब काटनी होती है, तो ये क्या करते हैं, ये कहते हैं कि उधर देखो-इधर देखो, फिर जेब काट लेते हैं। ये मोदी और मीडिया यही कर रहे हैं। कभी कहते हैं कि पाकिस्तान देखो, कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी, कभी एश्वर्या राय को दिखाते हैं। ये ध्यान भटकाते हैं। इनसे पूछना चाहिए कि इस देश का जो धन है, उसमें से हमें कितना मिला। ये सवाल सबसे जरूरी है, इसे रोज पूछना चाहिए।
डेढ़ लाख युवा नौकरी के लिए भटक रहे
राहुल ने कहा कि, देश में डेढ़ लाख युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। उनसे कहा गया कि तुम्हें नहीं लेंगे। ऐसे युवा मेरे सामने रोए, तो मैंने कहा कि हम ये मुद्दा उठाएंगे। तुम्हें आर्मी में भर्ती करके दिखाएंगे। राहुल ने कहा, किसी ने 5 साल मेहनत की, लेकिन सेना में भर्ती नहीं किया तो अन्याय है। इसी के खिलाफ ये यात्रा है।
राहुल ने बच्चों से की बात, पूछा- क्या बनना है
भाषण के दौरान राहुल ने एक बच्चे से कहा तुम भी ऊपर आ जाओ। तुम बहुत स्मार्ट लग रहे हो। फिर कहा कि, मेरे साथ भविष्य की टीम बैठी हुई है। उन्होंने बच्चों से पूछा कि बड़े होकर क्या बनना है? बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर और सैनिक बनने की बात कही। इस पर राहुल ने उनसे पूछा अग्निवीर योजना क्या है, जानते हो? अग्निवीर योजना में बीजेपी और मोदी 4 साल के लिए युवाओं को सेना में ले रहे हैं। बाद में उन्हें घर भेज देंगे। अगर अग्निवीर को चाइना बॉर्डर पर गोली लग जाती है, वो शहीद हो जाता है, तो उसे शहीद का दर्जा नहीं दिया जाता है। राहुल गांधी ने बच्चों से पूछा किआप कैसा हिंदुस्तान चाहते हो। न्याय का अन्याय का, मोहब्बत का या नफरत हिंदुस्तान चाहते हो। इस पर जीप पर सवार एक बच्ची ने कहा कि उन्हें मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहिए।
भूपेश ने कांग्रेस का बाजार बंद कराया अब मोहब्बत की दुकान खोलने का क्या फायदा- गोमती साय
रायगढ़। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान कि छत्तीसगढ़ में खुलेगी मोहब्बत की दुकान पर पलट बार करते हुए पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बाजार पहले ही बंद हो चुका है अब राहुल बाबा के मोहब्बत की दुकान खुलने का क्या लाभ ? पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा राहुल गांधी ने मोदी जी की जाति पर सवाल उठाकर प्रदेश के पिछड़े वर्ग तेली जाति के लोगो का अपमान किया है। गोमती साय ने कहा राहुल ने कहा मोदी जी जन्म से पिछड़ा वर्ग नही है गोमती साय ने कहा इस जाति को पिछड़ा वर्ग में कांग्रेस ने शामिल किया है। कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए जब उन्होंने तेली जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया है तो फिर राहुल जाति को लेकर सवाल क्यों उठा रहे है। जनता ने कांग्रेस की दुकान का दिवालिया निकाल दिया है। बार बार राहुल को लांच करने के लिए कांग्रेस को भी टोना टोटका कर रही है साब असफल रहा है। विष्णु देव साय सरकार के नेतृत्व में मोदी की गारंटी जिस तेजी से पूरी हो रही है इससे आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी ग्यारह सीटे जीतेंगी। मोदी जी ने कांग्रेस मुक्त का जो सपना देखा है उसकी शुरुवात छत्तीसगढ़ से होगी।
एक बार फिर से दिखा विभाष का जलवा
विभाष सिंह ठाकुर अलग और अनोखे आयोजन के लिये रायगढ़ ही नही अपितु पूरे प्रदेश में चर्चित हैं ऐसे में राहुल गांधी कार्यक्रम के दौरान भी एक बार फिर से विभाष सिंह ठाकुर का जलवा देखने को मिला। राहुल गांधी के काफिला के स्वागत में स्थानीय घडी चैक में कर्मा दल के अलावा सैकडो की तादाद में रंग बिरंगे टी शर्ट में सभी युवाओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाये। जिससे राहुल गांधी भी काफी अभिभूत नजर आये और तकरीबन एक मिनट वहां रूके भी।