रायगढ़। शहर के एमजी रोड निवासी मामनचंद अग्रवाल की 73 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी अग्रवाल की मृत्यु पर आशंका जताई जा रही है। मृतका सुशीलादेवी अग्रवाल के भाई मोहनलाल अग्रवाल ने बड़ी बहन की आकस्मिक मृत्यु पर संदेह व्यक्त करते हुए कोतवाली पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत में दानसरा थाना सारंगढ़, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी मोहनलाल अग्रवाल ने बड़ी बहन सुशीलादेवी अग्रवाल की मृत्यु को लेकर संदेह व्यक्त किया है। कोतवाली थाना प्रभारी को दिये गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि 15 दिन पहले घरेलू विवाद होने पर बहन सुशीलादेवी अग्रवाल को भांजा राजेश अग्रवाल और उसका लडक़ा दानसरा मेरे घर छोड़ कर चले गए थे, भाई मोहनलाल अग्रवाल का आरोप है कि उसकी बड़ी बहन को उसके घर में प्रताडि़त किया जा रहा था, जीजा मामनचंद अग्रवाल के निधन के बाद मेरी बड़ी बहन से उसके परिवार वाले बेटा, बहू परेशान करते थे। दानसरा में रहने के दौरान बड़ी बहन ने सब बातें बताई थी कि उससे उसके बेटा, बहू बात नहीं करते थे। बीते 13 जनवरी 2024 को मेरी बहन को वापस ले आए थे और 15 जनवरी के दोपहर करीब 1:00 बजे बहन सुशीला की अज्ञात कारण से मृत्यु होने की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर बड़े भाई किशन अग्रवाल एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मोहनलाल अग्रवाल रायगढ़ पहुंचे। जहां लोगों द्वारा पूर्वान्ह करीब 11 बजे मृत्यु होने की जानकारी दी गई। बड़ी बहन की आकस्मिक मृत्यु पर मोहनलाल ने सेंदह जताते हुए मामले के जांच करने की मांग पुलिस से की है।