रायगढ़। रात होते ही ठंड शुरू होने से बच्चों व बुजुर्गों पर इसका असर देखने को मिल रहा है, हालांकि मौसम साफ और शुष्क होने के कारण दिन के समय ठंड का अहसास नहीं हो रहा है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना व्यक्ति की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों मौसम साफ व शुष्क होने के कारण तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हो रहा है, लेकिन रात होते ही ठंड बढ़ जा रहा है, जिसका असर सुबह के समय भी देखने को मिल रहा है। वहीं दिन में धूप तेज होने के कारण ठंड का अहसास नहीं हो रहा है। वहीं रायगढ़ जिला औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण शहरी क्षेत्र में ठंड का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है, लेकिन रात होते ही ठंड तेज हो जा रही है, जिसके चलते रात के समय सफर करने वाले और सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों खेती-बाड़ी के साथ-साथ खुला होने के कारण ठंड काफी तेज पड़ रही है। जिससे शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव का सहारा लेते नजर आते हैं। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि वैसे तो दिन के समय में भी ठंडी हवाओं के चलते ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन हर दिन धूप निकलने के कारण 10 बजे के बाद मौसम में गर्माहट आ जाने से काफी राहत है, लेकिन जैसे ही सूर्यास्त होता है, वैसे ही ठंड बढऩी शुरू हो जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों क्षेत्रों इन दिनों ऐसा हालात है कि 8 बजते ही लोग ठंड से बचने के लिए अपने-अपने घरों में दूबक जा रहे हैं। साथ ही जगह-जगह अलाव भी जल रहे हैं, इसके बाद भी खुले में मकान होने के कारण ठंड का ज्यादा अहसास हो रहा है।
क्या कहता है मौसम विभाग
इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में दक्षिण-पूर्व दिशा से हवाओं का आगमन हो रहा है। जिसके चलते न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहंीं हो रहा है। लेकिन 10 जनवरी के बाद उत्तर-पश्चिम से ठंडी हवाओं का आगमन होने की संभावना बन रही है। जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, साथ ही शुक्रवार से आसमान में हल्की बादल आने के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा। वहीं फिलहाल दिन के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने की संभावना है, लेकिन विशेष परिवर्तन नहीं होने से तापमान सामान्य रहेगा।
बच्चों पर पड़ रहा असर
दिन में मौसम साफ होने के कारण गर्माहट तथा शाम होते ही तापमान में गिरावट शुरू हो जाता है, जिससे रात 10 बजे के बाद काफी ठंड बढ़ जा रहा है, जो सुबह के 9 बजे तक इसका असर रहता है। ऐसे में ज्यादातर बच्चे सुबह के समय स्कूल जाते समय ठंड लगने से सर्दी-खांसी के चपेट में आ रहे हैं। साथ ही इन दिनों जो सर्दी-खांसी पकड़ रहा है उसको ठीक होने में करीब 8 से 10 दिन का समय लग जा रहा है, जिससे काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि सर्द-गर्म से बच्चों व बुजुर्गों को बचाने की जरूरत है।
मरीजों की बढ़ रही भीड़
शहर के सबसे बड़े मेडिकल कालेज अस्पताल, जिला अस्पताल और एमसीएच में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो जा रही है। इन मरीजों में ज्यादातर सर्दी-खांसी के ही मरीज आ रहे हैं। जिसको लेकर ज्यादातर मरीजों का कोविड जांच भी किया जा रहा है, हालांकि विगत दो दिनों से कोविड के केस काफी कम आ रहा है। ऐसे में में इन दिनों मरीजों को आठ से दस दिन दवा सेवन के बाद तबीयत में सुधार हो रहा है।
शाम होते ही न्यूनतम तापमान में शुरू हो जाती है गिरावट
मौसम शुष्क रहने से दिन में ठंड का नहीं हो रहा अहसास, सुबह-शाम ठंड होने से बच्चों पर पड़ रहा असर
