रायगढ़। कांति भाई शिवा भाई पटेल उम्र 89 वर्ष का देहांत विगत 26 दिसंबर को सुबह उनके निवास स्थान न्यू यॉर्क में हुआ , पिछले कुछ समय से कांति भाई पटेल अस्वस्थ थे , कांति भाई पटेल अविभाजित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य रहे है , कांति भाई पटेल का अंतिम संस्कार 27-12-2023 को उनके पुत्र प्रतीक पटेल द्वारा न्यू यॉर्क में किया गया, कांतिभाई पटेल अपने पीछे एक पुत्र , 6 पुत्री एवं नाती पोते सहित परिवार छोड़ कर गए है यह शोक संदेश उनके भतीजे कोतरा रोड निवासी मयूर पटेल द्वारा प्राप्त हुआ , शोकाकुल समस्त मोटेरा परिवार।
कांति भाई का निधन

By
lochan Gupta
