दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के बॉर्डर पर रविवार शाम करीब 5.30 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि, पुलिस फोर्स नक्सलियों के कोर इलाके डब्बाकुन्ना में घुसी है। मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सूचना मिली थी कि डब्बाकुन्ना इलाके में कटेकल्याण एरिया कमेटी के हार्डकोर नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद दंतेवाड़ा से ष्ठक्रत्र जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया। जवान डब्बाकुन्ना के जंगल में पहुंचे तो वहां नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
करीब 45 मिनट तक चली मुठभेड़
जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से करीब 40 से 45 मिनट तक गोलियां चलती रहीं। इस मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों को गोली लगी है। सर्च ऑपरेशन में जवानों ने तीनों वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
हथियार और अन्य सामान बरामद
मौके से जवानों को भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद की है। फिलहाल आस-पास क्षेत्रों में जिला दंतेवाड़ा और सुकमा के डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, सीएएफ और सीआरपीएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
छ.ग. में 3 नक्सली मुठभेड़ में ढेर
दंतेवाड़ा-सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों के कोर इलाके डब्बाकुन्ना में घुसे जवान
