रायगढ़। दुर्ग से चलकर राजेंद्रनगर जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस प्लेटफार्म से छुटते ही तकनीकी दिक्कतों के चलते स्टेशन के बाहर करीब आधा घंटा तक खड़ी रही, जिसके चलते सफर करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
गौरतलब हो कि गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे दुर्ग से चलकर राजेंद्रनगर तक जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस पहुंची थी, जिससे कुछ देर बाद ही इसे रवाना किया गया, लेकिन जैसे ही स्टेशन के बाहर निकली तो किसी ने चेनपुलिंग कर दिया, जिससे ट्रेन करीब आधा घंटा तक खड़ी रही है। वहीं बताया जा रहा था कि एक परिवार लेट से स्टेशन पहुंचा था, जिससे ट्रेन छूटते-छुटते कुछ लोग तो चढ़ गए, लेकिन परिवार का मुखिया छुट गया, जिसके चलते उसके परिजनेां ने चेनपुलिंग कर दिया, ऐसे में स्टेशन के बाहर ट्रेन पहुंचने के बाद रूकी, जिसकी जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर बोगी की जांच कर आगे के लिए रवाना किया, जिससे एक यात्री की वजह से उसमें सवार सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।