रायगढ़। रायगढ रियासत के अंतिम राजा ललित सिंह की पहली पत्नी राजमाता मंगलमूर्ति का 3 दिसंबर को निधन हो गया। पिछले कुछ माह से प्रदेश के बाहर रह रहीं राज माता मंगलमूर्ति बीमार होनें के बाद पिछले कुछ दिनों से उनके छोटे पुत्र युवराज विक्रम बहादुर के निवास ग्राम कोतरा में रह रही थीं। जहां 03 दिसंबर को देहावशान के बाद आज सुबह उनके शव को रायगढ़ लाया गया और राजमहल पैलेस में अंतिम दर्शन के बाद राजमहल के बगल में स्थित राजघाट में राजपरिवार के सदस्यों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय रहे कि राजमाता राजा चक्रधर सिंह की बड़ी बहु थीं और राजा ललित सिंह की बड़ी रानी थीं।
राजमाता मंगलमूर्ति का निधन
राजघाट में आज हुआ अंतिम संस्कार

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
