सारंगढ़। अग्रसेन भवन सभागार में श्री श्याम दीवाने के बेनर तले बाबा खाटू वाले श्याम की ओर से भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में सूरजगढ़ निशान यात्रा का दर्शन,साथ ही साथ पैदल यात्री निशान लेकर जाने वाले जगदीश जाट का सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम भजन संध्या का शुभारंभ कृष्णा देवांगन के द्वारा की गई। कार्यक्रम में आमंत्रित सुर साम्राज्ञी निहारिका पुरोहित नागपुर ने अपनी भजनों के द्वारा काफी तालियां बटोरी,वही कलकता के सुर, ताल और लय में महारत हासिल करने वाले अमोल शुभम पाराशर ने खूब वाह वाही बटोरी। कार्यक्रम संध्या 8 बजे आरंभ हुआ। 25 नवंबर संध्या 8 बजे बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, जलता हुआ अखंड ज्योत, सांवरिया सेठ के समक्ष रखा हुआ 56 भोग, सवामणि प्रसाद और श्याम रसोई व्यवस्था श्याम दीवानों के द्वारा की गई थी। व्यास गद्दी पर विराजित महंत बंशीधर दास मिश्रा जो सभी को ज्योत दिला रहे थे और बाबा श्याम का झाड़ा देते हुए दिख रहे थे। कार्यक्रम में सरसींवा, बरमकेला और सारंगढ़ के गणमान्य, प्रतिष्ठित नागरिक, महिला, युवा, युवती सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। नागपुर की प्रसिद्ध गायिका निहारिका पुरोहित ने श्याम प्रभु के भजनों की शुभ मधुर प्रस्तुति दी। जिसका देर रात तक श्याम भक्त आनंद उठाते रहे। वही उनका भजन लेने आजा खाटू वाले, रिंग्स के इस मोड़ पर की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भक्त झूम-झूम कर नाचते हुए दिखाई दिए।
भजन संध्या पर आयोजित भजन गायक बाहर से आए हुए थे। प्रख्यात भजन गायकों ने श्याम प्रभु के भजनों से ऐसा शमां बांधा की पूरी रात श्रद्धालु भक्त झूमते रहे। आधी रात को श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव मनाया गया। श्याम भक्तों को बधाइयां बांटी गई। ब्रह्म मुहूर्त में महाआरती कर खुशियां मनाई गई। इस दौरान पूरा अग्रसेन भवन श्याम की जयकारे से गूंजता रहा। इस भजन संध्या में जगदीश जाट, अमित केजरीवाल, मनीष केजरीवाल, संतोष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, नंदकिशोर केजरीवाल महेन्द्र केजरीवाल गोपाल अग्रवाल, बरमकेला वही श्याम दीवाने के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। श्याम मित्र मंडल से कमल किशोर सुल्तानिया, राजकुमार गोयल संतोष गर्ग, मनोज अग्रवाल, दिनेश जी के साथ ही साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
श्याम बाबा के भजनों में झूमते रहे श्रद्धालु
