रायगढ़। सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी की नींव 12 वर्षों पहले रखी गई थी। इस संस्था में युवा वर्ग को बहोत अवसर मिले हैं, देश में बढ़ते युवाओं के भागीदारी के बलबूते ही बहुत कम समय में संस्था ने शहर में एक अपना अलग नया मुकाम हासिल किया है, जिसमें मुख्य रूप से मुक्तिधाम , नैवेद्यम से लेकर काइट फेस्टिवल, प्रशिक्षण के क्षेत्र में मेडिकल हेल्थ कैंप, रक्तदान, वृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान एवं अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य संस्था के सदस्यों द्वारा पूरे समर्पित भावना से सेवा की है। इसी क्रम में संस्था के सामाजिक कार्यो को आगे बढ़ाने संस्था की ओर से नई कार्यसमिति का गठन किया गया है।
वर्ष 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है इस कारण आगामी वर्ष 2024 में भी संस्था को आगे ले जाने हेतु जेसी सीए विकास अग्रवाल को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। विकास अग्रवाल संस्था के सक्रिय सदस्य हैं इन्होंने अपनी सक्रियता से जेसीआई रायगढ़ सिटी को बहुत सेवाएं प्रदान की है, विगत दिनों होटल अंश इंटरनेशनल में आम सभा की बैठक रखी गई थी जिसमे जेसी सीए विकास अग्रवाल को वर्ष 2024 के अध्यक्ष पद हेतु नियुक्त किया गया संस्था के पास्ट प्रेसिडेंट जेसी सचिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, मानव अग्रवाल, पंकज अग्रवाल,विक्रम अग्रवाल,दीपक अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल ने निर्वाचित अध्यक्ष जेसीविकास अग्रवाल जीको पुष्प कुछ देकर उन्हें शुभकामनाएं दी साथहीविकास अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी संस्था वर्ष 2024 में एक नए जोश उत्साह के साथ सभी सदस्यों का योगदान से नई ऊंचाइयों को छुएगीऔर रायगढ़ शहर में किसी भी तरह के योगदान एवं सेवा के लिए सदैव तत्पर होकर कार्य करेगी।
संस्था के प्रमुख आयोजन काइट फेस्टिवल को और भी वृहद्रूप देने की कोशिश कि जाएगीएवं सबसे महत्वाकांक्षी योजना कायाघाट मुक्तिधाम एवं नैवेद्यम को इस वर्ष एक नया स्वरूप देंगे, ऐसी हमारी योजना रहेगी।
जेसी विकास अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी कार्यकारिणी घोषणा की जिसमें सचिव पद जेसीसुमित अग्रवाल (बट्टीमार)एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु जेसीसीएगुलशन अग्रवाल जी रहेंगे नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इसी आम सभा की बैठक में संस्था के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।