मनोरंजक प्रतियोगिता के साथ लजीज खाने का लुत्फ उठायारायगढ़। शहर की सक्रिय सामाजिक धार्मिक संस्था श्री राणी सत्ती दादी सेवा समिति ने स्थानीय पार्क में दीवाली मिलन किया जिसमें समिति की सभी सदस्याएं इक_ी हुईं और एक दूसरे को दीप पर्व की शुभकामना दी साथ ही सदस्यों ने आगामी माह में मंगसिर दादी के भव्य तीन दिवसीय उत्सव जो कि नटवर स्कूल में आयोजित है भव्यता से मनाने हेतु भी चर्चा की ओर इस बारे में सभी सदस्यों से सुझाव लिए। दादी समिति की सभी सदस्यों ने लजीज खाने का आनंद लिया व विभिन्न मनोरंजक खेल, पजल गेम, हौजी आदि भी खेला।वहीं सभी सदस्यों ने दीपावली मिलन को बड़े मनोरंजक व उत्साह से मनाया व यादगार बताया। दीवाली मिलन समारोह के समापन में समिति की गेम व प्रतियोगिताओं की विजयी सदस्यो को अध्यक्षा ललिता अग्रवाल सचिव ममता कमल व ट्रेजरर ममता भालोटिया व आशा टाइटन ने पुरस्कार भी दिया।