रायगढ़। एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। निर्देशों के पालन में अवैध शराब पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक विजय चेलक द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लगे व्यक्तियों पर मुखबिर एवं अपने स्टाफ लगा रखे हैं। इसी क्रम में कल थाना प्रभारी कोतरारोड़ को मुखबिर से सूचना मिला कि अभय सिंह निवासी फटहामुड़ा, जुटमिल ग्राम जोरापाली एनएच 49 ढाबा के पास बोरी में शराब लेकर अवैध रूप से शराब बिक्री के लिये खड़ा है। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा अपने थाने की पेट्रोलिंग को कार्रवाई करने निर्देशित किये। कोतरारोड़ पुलिस की पेट्रोलिंग द्वारा रायगढ़-खरसिया नेशनल हाईवे ग्राम जोरापाली पर स्थित एनएच 49 ढाबा के पास अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए खड़े व्यक्ति को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।
अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी अभय सिंह पिता स्वर्गीय दानी सिंह उम्र 39 साल निवासी फटहामुड़ा थाना जूटमिल जिला रायगढ़ के कब्जे से प्लास्टिक बोरी में रखी- 20 पाव देशी प्लेन शराब एवं 20 पाव च्वाइस विस्की अंग्रेजी शराब कुल 40 पाव शराब कीमती 3,800 का कोतरारोड पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपी अभय सिंह पूर्व में भी चोरी, एनडीपीएस के मामलों में आरोपी रहा है जिस पर कोतरारोड पुलिस द्वारा 110 सीआरपीसी की कार्यवाही भी की गई है। आरोपी के अवैध शराब बिक्री के धंधे में लिप्त होना पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर आरोपी को आज आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।