रायगढ़. एक युवक ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोनपारा निवासी जगदीश राठिया पिता आनंद सिंह राठिया (42 वर्ष) विगत कुछ दिनों से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था, जिससे परिजन उसका उपचार भी करा रहे थे। ऐसे में सोमवार को रात में उसने परिजनों के साथ खाना खाकर सोने चला गया, जब घर के सभी लोग सो गए तो उसने खटिया से रस्सी निकालकर घर के म्यार में फांसी लगा लिया। मंगलवार को सुबह जब परिजन उठे तो देखे कि जगदीश फांसी पर लटका है। जिससे घटना की जानकारी घरघोड़ा पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच जारी है।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
