रायपुर। रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रत्याशियों के साथ हुई समीक्षा बैठक के दौरान केशकाल से संतराम नेताम के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने अल्प संख्य विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन पर भितरघात करने और विरोधियों से पैसे लेकर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता राजीव भवन के अंदर प्रत्याशियों का वन टू वन चर्चा कर रहे थे इस दौरान दफ्तर के परिसर में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। बाकी प्रत्याशियों के साथ ही संतराम नेताम के समर्थक भी नारेबाजी कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को कांग्रेस नेता मलकीत सिंह गैंदू ने नारेबाजी से रोका तो भडक़ उठे।
बताया जा रहा है संतराम नेताम के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। जिस पर मलकीत सिंह गैंदू से उन्हें नारेबाजी करने से रोका तो समर्थक नाराज हो गए और बहस करने लगे। संतराम और मलकीत सिंह गैंदू के बीच भी जमकर बहस होने लगे। नेताम समर्थकों ने सामूहिक इस्तीफा देने की बात भी कही। इसके बाद मलकीत सिंह गेंदू संतराम नेताम को राजीव भवन के अंदर लेकर गए।
प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रदेश भर से आए प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा कर मतदान के बाद परिणामों की संभावना पर चर्चा की। बंद कमरे में हुई बातचीत में प्रत्याशियों से उनके क्षेत्र की विस्तृत जानकारी ली गई। इस दौरान कई प्रत्याशियों ने पार्टी के बागी और भितरघातियों की खूब शिकायतें भी की।
कांग्रेस की समीक्षा बैठक हंगामा
नेताम समर्थकों का अमीन मेमन पर भितरघात का आरोप, कुमारी सैलजा ने की वन-टू-वन चर्चा
