रायपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता इकबाल अहमद रिजवी का गुरूवार को निधन हो गया है। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने श्री नारायणा हॉस्पिटल, देवेंद्र नगर में अंतिम सांस ली।
वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद अखंड मध्यप्रदेश में एमपी पाठ्य पुस्तक निगम के चैयरमेन तथा रायपुर के डिप्टी मेयर भी रहे हैं। वे रायपुर जिले के कांग्रेस पार्टी के सबसे लम्बे समय तक अध्यक्ष भी रहे है। छत्तीसगढ़ में पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कार्यकाल में वे अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे। बाद में वे अजीत जोगी की पार्टी में शामिल हो गए थे अजीत जोगी के निधन के बाद वे फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता इकबाल अहमद रिजवी का निधन
