रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बीती रात पुलिस ने नागोराव गली अंडरब्रिज के पास से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 37.50 लाख रुपए कैश, 10 मोबाइल और तीन लग्जरी कारें बरामद की गई है। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 92.50 लाख रुपए आंकी गई है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पुलिस की सूचना मिली थी कि अंडरब्रिज के पास थार और नेक्सा कार में बैठे लोग मोबाइल के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद घेराबंदी कर 6 आरोपियों को अरेस्ट किया। गिरफ्तार आरोपियों में रखब देव पाहुजा, पीयूष जैन, जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी और सचिन जैन के नाम शामिल हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने कैश और मोबाइल बरामद किए। 37.50 लाख रुपए कैश, 10 मोबाइल, 2 महिंद्रा थार और 1 नेक्सा एक्सएल कार जब्त की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी द्भद्वस्रड्ढद्गह्ल७७७.ष्शद्व और ष्टद्यड्डह्यह्यद्बष्७७७.ष्शद्व जैसी वेबसाइटों के जरिए मास्टर आईडी बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे। जब पुलिस ने उसने दस्तावेज मांगा तो वे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। ऐसे में पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई।
गंज थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 112(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क की आगे भी जांच जारी है। आरोपियों के संपर्क और डिजिटल लेन-देन की जानकारी खंगाली जा रही है। आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
क्रिकेट सट्टा गिरोह का पर्दाफाश
6 गिरफ्तार, 37.50 लाख कैश और 3 लग्जरी कार जप्त



