रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देशन पर मादक पदार्थों की अवैध खरीदी-बिक्री पर निगरानी रखते हुए थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। इसी दौरान एक सक्रिय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हाईस्कूल के सामने मेन रोड किनारे स्थित साक्षी स्टेशनरी के संचालक चंद्रभान पटेल एवं प्रिया फैन्सी एवं स्टेशनरी संचालक उमेश पटेल निवासी लैलूंगा द्वारा अपनी दुकानों में व्हाइट इंक ‘व्हाइटनर’ बड़ी मात्रा में रखकर नाबालिग बच्चों को नशे के रूप में उपयोग हेतु विक्रय किया जा रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर दोनों दुकानों पर दबिश दी गई, जहां से कोरस इराज-एक्स व्हाइट इंक करेक्शन पेन सेट 12 एमएल (डाइल्यूटर पेन) कुल 234 नग, कीमती करीब 6,990 रुपये तथा एक रियलमी मोबाइल फोन कीमती लगभग 5,000 रुपये बरामद किया गया। जप्त सामग्री का विधिवत पंचनामा तैयार कर जब्ती की गई।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी यह जानते हुए भी कि उक्त व्हाइट इंक करेक्शन पेन सेट एक हानिकारक पदार्थ है, जिसके सेवन से मानव जीवन संकटापन्न हो सकता है, नाबालिग बच्चों को विक्रय कर रहे थे, जिससे बच्चों को नशे की लत लगने तथा उनके मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की आशंका है।
आरोपियों चंद्रभान पटेल एवं उमेश पटेल के विरुद्ध थाना लैलूंगा में धारा 77 बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम (जे.जे. एक्ट) तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 123, 275, 286 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक राजेश दर्शन, आरक्षक सुमित एक्का एवं जितेन्द्र कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ, जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध अभियान स्तर पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
साक्षी स्टेशनरी एवं प्रिया फैन्सी स्टोर से 234 नग व्हाइट इंक जप्त
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल



