रायगढ़। सडक़ सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत अदाणी पावर लिमिटेड, रायगढ़ ने ग्राम चिखली (सारंगढ़ नेशनल हाईवे) में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर 106 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व से जोडऩा था।
कार्यक्रम के दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को पुलिस ने रोका और उन्हें यातायात नियमों तथा जीवन सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता समझाई। इसके बाद अदाणी पावर रायगढ़ की ओर से उन्हें हेलमेट प्रदान किए गए। इस जिम्मेदार कदम ने न केवल चालकों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया बल्कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में ठोस योगदान भी दिया। इस आयोजन का शुभारंभ अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी और डीएसपी (ट्रैफिक) उत्तम प्रताप सिंह ने किया। अदाणी पावर रायगढ़ की ओर से चीफ बिजऩेस ऑफिसर शशधर दास और प्रोजेक्ट हेड अजीत राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में सीएसआर, मानव संसाधन, सिक्योरिटी और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग की टीमों का सहयोग उल्लेखनीय रहा, जबकि संपूर्ण संचालन पुसौर थाना प्रभारी श्री राम किंकर यादव ने किया। अदाणी पावर रायगढ़ की यह पहल कंपनी की सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्रतिबद्धता का हिस्सा है। स्थानीय समुदाय ने इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए इसे जनहित में जीवन बचाने की जिम्मेदार पहल बताया।
अदाणी पावर द्वारा ग्राम चिखली में हेलमेट वितरण संपन्न



