खरसिया। क्षेत्र के ग्राम टायंग में आयोजित पावन श्रीमद्भागवत कथा में छाया विधायक महेश साहू जी की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर उन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान कथा व्यास पं. पोखराज द्विवेदी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा व्यास पं. श्री पोखराज द्विवेदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महेश साहू धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजनों में निरंतर और विशेष रूप से सहभागिता कर समाज में धर्म, संस्कार और संस्कृति के संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से धार्मिक आयोजनों की गरिमा बढ़ती है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। अपने उद्बोधन में महेश साहू जी ने कथा व्यास पं. श्री पोखराज द्विवेदी जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मुखारविंद से प्रवाहित श्रीमद्भागवत कथा ने श्रोताओं को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के भाव से जोडऩे का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पं. द्विवेदी जी का गहन आध्यात्मिक ज्ञान, सरल भाषा और मधुर वाणी श्रद्धालुओं के हृदय को स्पर्श करती है तथा समाज को सद्मार्ग की ओर प्रेरित करती है। श्री साहू जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जैसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में संस्कार, भक्ति एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने आयोजन के लिए श्री शुक्लाम्बर पटेल जी एवं श्रीमती राधिका पटेल जी को शुभकामनाएं दीं। कथा के दौरान संपूर्ण वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा। इस अवसर पर रघु पटेल, बंधु राम पटेल, धनेश्वर प्रसाद पटेल, केशव यादव, दिलीप पटेल, राधे पटेल, लोचन प्रसाद पटेल, लूतन डनसेना, विजय गवेल, विक्की महंत, नितेश बरेठ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।



