बिलासपुर। समूचे राष्ट्र के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक परिसर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राकेश रंजन थे। इस अवसर पर मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रीमती रीता श्रीवास्तव, सेक्रो की अन्य सदस्याएं, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) जे एस मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) के श्रीनिवास, शाखाधिकारीगण, मजदूर कांग्रेस सहित विभिन्न एसोसिएशन के मंडल समन्वयक, अधिकारी-गण एवं कर्मचारी-गण उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश रंजन द्वारा राष्ट्रगान के सुमधुर संगीत के साथ तिरंगा फहराया गया।
अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री राकेश रंजन ने रेल परिवार के सदस्यों, उपस्थित जनसमूह एवं उनके परिवारजनों को 77वीं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा, 26 जनवरी 1950 का दिन हमारे राष्ट्र के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है और लोकतंत्र के प्रति कर्तव्यों का याद दिलाता है 7 मंडल की उपलब्धियों के बारे में उन्होने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि समर्पित रेल कर्मियों के प्रयास के प्रयास से अब तक का इस वर्ष हम मंडल ने केवल 288 दिनों में 150 मिलियन टन से अधिक माल लोडिंग कर भारतीय रेलवे के इतिहास में अब तक का सबसे तेज और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही, 2 करोड़ 13 लाख से अधिक यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया। टिकट चेकिंग के क्षेत्र में ?12.70 करोड़ का राजस्व अर्जित कर 89 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ मंडल ने भारतीय रेलवे में चौथे सर्वश्रेष्ठ ग्रोथ वाले मंडल के रूप में अपनी पहचान बनाई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल के 18 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। अम्बिकापुर स्टेशन का पुनर्विकास कर 22 मई 2025 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया। इसके अतिरिक्त उमरिया, उसलापुर, अकलतरा एवं चांपा स्टेशनों पर कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष स्टेशनों पर कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। इसके साथ ही बिलासपुर स्टेशन में मेजर डेवलपमेंट का कार्य भी जारी है जिससे बिलासपुर स्टेशन एयरपोर्ट की तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा 7 यात्री सुविधा का बेहतर ध्यान रखते हुये ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन, जन औषधि केंद्र, हेल्थ कियोस्क, मसाज लाउंज, सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन, स्मार्ट डिजिटल लॉकर एवं स्मार्ट कार्ड आधारित डिजिटल पार्किंग जैसी नवीन सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
इसी क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष में ?536 करोड़ की लागत से 58 यात्री सुविधा कार्य स्वीकृत किए गए हैं तथा ?195 करोड़ की लागत से 18 कार्य प्रक्रियाधीन हैं। इन कार्यों के माध्यम से द्वितीय प्रवेश द्वार, नए एवं उन्नत फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट-एस्केलेटर, यात्री सूचना प्रणाली, प्लेटफॉर्म उन्नयन, प्रतीक्षालयों का आधुनिकीकरण एवं बेहतर प्रकाश व्यवस्था जैसी आधुनिक सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। क्षमता वृद्धि व अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में अनूपपुर-कटनी तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण किया गया है तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन परियोजना तेजी से प्रगति पर है। नई दोहरी लाइन परियोजनाएँ, ट्रैक नवीनीकरण, सेक्शनल स्पीड वृद्धि, ऑटोमैटिक सिग्नलिंग एवं विद्युतीकरण जैसे कार्यों से लाइन क्षमता एवं परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। साथ ही उन्होने मंडल के सभी विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताते हुये उनकी सराहना की। अंत में उन्होने सेक्रो को, उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण और बच्चों के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों, यूनियन एवं संघों के पदाधिकारियों को, उनके सकारात्मक सहयोग के लिये तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को जनहित के मुद्दों के प्रति सक्रियता के लिये धन्यवाद देते हुये उनका आभार व्यक्त किया।
मंडल में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ



