रायपुर। राजधानी रायपुर के कैलाशपुरी इलाके में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। घटना 16 जनवरी की रात साढ़े 8 बजे की है। हादसे के समय दुकान में मौजूद दुकानदार और उसका परिवार बाल-बाल बच गया, लेकिन दुकान का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने गुस्से में कार ड्राइवर की पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है ड्राइवर नशे में नहीं था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हादसे की सूचना पाते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। भीड़ ने कार (क्रमांक सीजी 04 पी आर 8866) में मौजूद ड्राइवर को पकड़ लिया और आक्रोशित लोगों ने कथित रूप से उसकी पिटाई भी कर दी। घर में मौजूद लोग दहशत में थे और चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाई। बता दें कि दुकान पान-गुटखा की थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार अचानक अनियंत्रित हुई थी और ड्राइवर नशे में नहीं था। जिस दुकान में कार घुसी, उसके पीछे ही मकान है, जहां बबलू पठान का परिवार रहता है। कार के अचानक फिसलने और दुकान में जा घुसने से परिवार में हडक़ंप मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। दुकानदार और पड़ोसियों के मुताबिक, कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और कार को जब्त कर लिया गया है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कार दुकान में जा घुसती है और लोग हडक़ंप मचाते हैं। अधिकारियों का कहना है कि सडक़ किनारे पार्किंग और तेज रफ्तार वाहन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, बाल-बाल बचा दुकानदार



