सारंगढ़। कलेक्टर के निर्देश में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही। जिले के 2 राईस मिलों से 15734 . 50 क्विं. धान व 661. 50 क्विंटल चावल कुल 5 करोड़ 18 लाख रूपये का धान व चावल जप्त कर राईस मिल को किया गया सील। जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, मार्कफेड एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल के द्वारा 15 जनवरी 26 को ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जिला के 2 राईस मिलों से कुल 5 करोड़ 18 लाख रूपये का धान व चावल जप्त कर राईस मिल को सील किया गया। विकासखण्ड सारंगढ़ के जगदम्बा राईस मिल में संयुक्त दल ने औचक निरीक्षण कर निर्धारित मात्रा से 5447.43 क्विंटल धान कम पाये जाने पर भौतिक रूप से उपलब्ध 13683.20 क्विंटल धान व 661.50 क्विंटल चावल जप्तकर राईस मिल को सील किया गया एवं विकासखण्ड बरमकेला के श्रीश्याम उद्योग राईस मिल में संयुक्त दल ने औचक निरीक्षण कर 2051. 30 क्विंटल धान अधिक पाये जाने पर धान को जप्त कर राईस मिल को सील किया गया। इस प्रकार कुल 5 करोड़ 18 लाख रू. का धान, चावल जप्त किया गया। धान खरीदी कार्य में लापर वाही बरतने वाले धान उपार्जन केन्द्र भेड़वन व सरसीवां के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार समाप्त किया गया। धान उपार्जन केन्द्र कपरतुॅगा के प्रभारी समिति प्रबंधक को प्रबंधक के प्रभार से तत्काल प्रभाव से हटाया गया। जिला में शासन के द्वारा दिये गये निर्देश के मंशानुरूप कोचिया बिचौलियो का धान पर रोक व रिसाईकलिंग पर अंकुश लगाकर जिला के वास्तविक किसानों का ही धान खरीदी किया जा रहा है।



