जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सुलेसा का दौरा किया। उन्होंने शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम, प्राथमिक शाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर शैक्षणिक, आवासीय और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने सबसे पहले शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और शयन कक्षों, शौचालयों व परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। चादर, तकिया कवर सहित अन्य सामग्रियों की नियमित स्वच्छता सुनिश्चित करने और भवन का रंग-रोगन कराने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान ग्रामीण सचिवालय में लगातार अनुपस्थिति की शिकायतें सामने आईं। उन्होंने करारोपण अधिकारी मनराज सिंह पैंकरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आश्रम के शयन कक्षों का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस और चंद्रशेखर आज़ाद के नाम पर किए जाने की सराहना की। उन्होंने 100 सीटर आश्रम में कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए परिसर में भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख पदों पर आसीन व्यक्तियों के नाम प्रदर्शित करने करने के निर्देश भी दिए।
इसके बाद कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला सुलेसा का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर शैक्षणिक कार्यों को निष्ठापूर्वक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई के महत्व को समझाया और उनका उत्साहवर्धन किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर रोहित व्यास ने ग्राम पंचायत सुलेसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने हर वार्ड, लैब कक्ष, दवा भंडार, ड्रेसिंग रूम, प्रसव कक्ष, वेलनेस और परामर्श कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान लैब में आवश्यक उपकरणों की कमी पाए जाने पर कलेक्टर ने सीएमएचओ जी.एस. जात्रा को इसे शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और वितरण के बाद कमी होने पर समय पर पुन: आपूर्ति के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शौचालयों की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था और समग्र साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अलावा भवन के रंग-रोगन कराने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, वय वंदना कार्ड सहित केंद्र और राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने को कहा। साथ ही जिन पात्र हितग्राहियों के कार्ड नहीं बने हैं, उनका शीघ्र निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने आश्रम, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
व्यवस्थाओं में लापरवाही पर कलेक्टर ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश



