तिल्दा। खरोरा पुलिस ने 5 जनवरी को कार्रवाई करते हुए 4.256 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो अंतरराज्यीय तस्कर राकेश सिंह ठाकुर और पिंटू सतनामी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजे की कीमत 85,120 रुपए आंकी गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राकेश सिंह ठाकुर, ग्राम तुलसी डहरिया निवासी, ओडिशा के एक गांजा तस्कर के साथ अपनी नीले रंग की स्कूटी (बिना नंबर) पर कोसरंगी रोड से घिवरा पुलिया की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर खरोरा पुलिस की टीम ने ग्राम घिवरा नहर पुलिया के पास घेराबंदी की।
कुछ देर बाद स्कूटी पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की। वाहन चालक ने अपना नाम राकेश सिंह ठाकुर (38) बताया। जबकि पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू सतनामी (21 वर्ष, निवासी भलेसर भूतकायरा, बेलटुकरी, नुवापाड़ा, ओडिशा) बताया। तलाशी के दौरान राकेश सिंह ठाकुर की स्कूटी की डिक्की से एक सफेद प्लास्टिक के झोले में खाकी टेप से लिपटा गांजे का एक पैकेट मिला। इसी तरह संदेही पिंटू सतनामी के हाथ में रखे एक सफेद प्लास्टिक के झोले से भी खाकी टेप से लिपटा गांजा बरामद किया गया।
कुल 4.256 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 85,120 रुपए है। इसके अलावा गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की गई है। जिसकी कीमत लगभग 80,000 रुपए हैकुल जब्त सामग्री का मूल्य 1,65,120 रुपए है। दोनों आरोपियों, राकेश सिंह ठाकुर और पिंटू सतनामी के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
4 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, स्कूटी समेत 1.65 लाख का माल बरामद



