रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर का ‘नशा मुक्त समाज के लिए युवा’ विषय पर केन्द्रीत राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ जनपद सदस्य द्वय अंजु पटेल तारापुर एवं श्रीमती राजकुमारी पटेल बालमगोड़ा के मुख्य आतिथ्य तथा सरपंच गुलापी सिदार की अध्यक्षता में तथा संस्था के प्राचार्य हितेन्द्र सिंह पटेल एनसीसी आफीसर व्याख्याता किरण कुमार पटेल उदयसिंह पटेल प्रधान पाठक गिरिजा नायक, युवा सामाजिक कार्यकर्ता बीरू घनश्याम साव के साथ ग्राम वासियों की विशिष्ट उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
शिविर का शुभारंभ ज्ञान कला व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती एवं एनएसएस के प्रतिक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया तत्पश्चात सभी सदस्यों को रासेयो बैच एवं गुलदस्ता द्वारा रासेयो परिवार की ओर से स्वागत किया गया। एवं स्वागत उद्बोधन के साथ शिविर के गतिविधियों की जानकारी विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता एक रासेयो के जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा दिया गया। प्राचार्य हितेन्द्र सिंह पटेल द्वारा एनएसएस के बैज व प्रतीक चिन्ह की व्याख्या कर शिविर सफलता की कामना की। सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लोचन प्रसाद पटेल ने तारापुर हायर सेकेण्डरी स्कूल की उपलब्धियों और गतिविधियों की सराहना करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के सफलता की शुभकामना प्रदान की वहीं मुख्य अतिथि अंजू पटेल ने कहा कि एनएसस सर्वांगीण विकास का उत्कृष्ठ मंच है हमारे ग्राम में यह कैम्प एक नई प्रेरणा व नशा मुक्ति का संदेश देगा इसी क्रम में राजकुमारी कन्हैया पटेल तथा सरपंच गुलापी सिदार ने भी अपना अपना संक्षिप्त उद्बोधन देते हुए विशेष शिविर के सफलता की शुभकामना प्रदान की। युवा नेता घनश्याम साव ने अपने उद्बोधन में आश्वस्थ किया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर को सफल बनाने हम सभी का सहयोग रहेगा एवं आप सभी शिविरार्थी भी अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करें। एनसीसी आफिसर किरण कुमार पटेल ने अपने उद्बोधन के माध्यम से स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम अधिकारी मंजू पटेल द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी आगंतुकों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए शुभारंभ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने किया आत्मीय स्वागत
तारापुर हायर सेकण्डरी स्कूल के एनएसएस शिविरार्थी छात्र-छात्राओं के ग्राम बालमगोंडा पहुंचते ही गांव के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सरपंच गुलापी सिदार के नेतृत्व में तथा माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर पुष्पवृष्टि करते हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। एनएसएस के शिविरार्थी छात्र-छात्रा उनके इस स्वागत से विशेष रूप से अभिभूत हुए उन्होंने भी उनका धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विशेष नारा लगाकर आभार व्यक्त किया।
उद्घाटन समारोह में इनकी रही विशेष उपस्थिति
शिविर उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक लाभोराम पटेल, परमेश्वर पटेल, खगेश्वर पटेल, छबि पटेल, धुमा यादव पूर्व वालेंटियर भूपेन्द्र सिंह यादव, यज्ञपाल सिदार, दुर्गेश साव, प्रीति यादव सुमन यादव किरण महंत तारापुर विद्यालय से शिक्षक चंद्रशेखर पटेल, फणीन्द्र पटेल रामेश्वर डनसेना, मनोज पटेल बालमगोड़ा विद्यालय सविता सिदार एवं ग्रामीण जनों की विशेष उपस्थिति रही।



