घरघोड़ा। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी में चोरी की वारदात से हडक़ंप मच गया है। कॉलोनी में बंद पड़े दो मकानों को निशाना बनाते हुए नकाबपोश चोरों ने ताले तोडक़र हजारों रुपए का सामान उड़ा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार श्रीमती गीता साहू, पति रोहित साहू के घर से लगभग 46 हजार रुपए के नगद व सामान की चोरी हुई है, वहीं भानु प्रकाश कुर्रे के घर से करीब 28 हजार रुपए का सामान चोर ले उड़े। जब दोनों परिवार घर लौटे तो टूटे ताले और बिखरा हुआ सामान देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद दोनों पीडि़तों ने घरघोड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिसके आधार पर उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस चोरी की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी राजस्व विभाग की कॉलोनी में ताले तोडक़र चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसमें पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई थी। कुछ दिनों बाद एक और सरकारी कॉलोनी में चोरी की घटना सामने आना पुलिस पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। कहीं न कहीं रिहायशी इलाकों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस बेबस नजर आ रही है, जिससे आमजन में आक्रोश और चिंता दोनों बढ़ती जा रही है।
डाक्टर्स कालोनी में नकाबपोश चोरों का धावा
दो मकानों के ताले तोडक़र किया चोरी



