रायपुर। कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला है। राधिका खेड़ा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी को लेकर की गई टिप्पणी को महिला विरोधी सोच करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह न तो जुबान फिसलने का मामला है और न ही राजनीतिक आलोचना, बल्कि कांग्रेस की महिला-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि, मंच से मुख्यमंत्री की पत्नी पर निजी टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस की सोच और ज्यादा उजागर हो रही है।
राधिका खेड़ा ने लिखा है कि, बदतमीज़ ‘ठगेश की पाठशाला’ के संस्थापक, स्वघोषित ‘कका’ ने एक बार फिर अपनी घटिया, महिला-विरोधी सोच उगल दी, मंच से सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी पर निजी टिप्पणी, न जुबान फिसलना है, न राजनीतिक आलोचनाएं कांग्रेस की महिला-विरोधी डीएनए की सड़ांध है, जो सत्ता जाते ही और ज़्यादा बदबू मार रही। राधिका खेड़ा ने एक्स पर जो वीडियो जारी किया है, वो बिलासपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गार्डन निर्माण को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि, गार्डन बनाने की क्या जरूरत है, क्या यह मोहल्ले वालों की मांग है, और क्या मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी पत्नी रोज वहां घूमने आते हैं।
डीएसपी कल्पना वर्मा और रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन से जुड़े मामले में भी राधिका खेड़ा पहले बयान दे चुकी हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने दीपक टंडन के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी तत्कालीन सचिव सौम्या चौरसिया से कथित संबंधों की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। राधिका खेड़ा ने सवाल उठाया कि, कुछ ही वर्षों में एक छोटे व्यापारी से बड़े कारोबारी बनने की कहानी क्या है। उन्होंने यह भी पूछा कि दीपक टंडन किसके निर्देश पर सौम्या चौरसिया से जेल में मिलने जाता था।
राधिका का कहना है कि इन सभी बिंदुओं की निष्पक्ष जांच जरूरी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। दीपक टंडन से जुड़ा एक पुराना वीडियो भी सामने आया था, जिसे लेन-देन से जुड़े विवाद से संबंधित बताया गया। यह मामला उस समय काफी चर्चा में रहा था। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा भाजपा में शामिल हुई थीं। भाजपा में आने से पहले वे कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर थीं। इससे पहले उन्होंने पार्टी की नेशनल सेक्रेटरी और सोशल मीडिया हेड की जिम्मेदारी भी संभाली है। राधिका खेड़ा ने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी से हाई स्कूल की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (डीसीएसी) से पॉलिटिकल साइंस में बीए (ऑनर्स) किया है।
भूपेश बघेल को राधिका खेड़ा ने बताया महिला विरोधी
बोलीं-मंच से सीएम की पत्नी पर निजी टिप्पणी बेहद निंदनीय



