रायगढ़. जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नए-नए विशेषज्ञों की तैनाती की जा रही है, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। ऐसे में अब मानसिक रोग से लेकर किडनी रोग के मरीज भी जांच करा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल व जिला अस्पताल होने के बाद भी गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों को उपचार की सुविधा नहीं मिलने से मरीजों को प्रायवेट अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए अब जिला अस्पताल में सुविधांए शुरू की जा रही है, ताकि मरीजों को स्थानीय स्तर पर लाभ मिल सके। इस संबंध में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डाक्टर दिनेश पटेल ने बताया कि लंबे समय से यहां मानसिक रोग विशेष की कमी थी, जिससे मरीज वापस लौट जा रहे थे, ऐसे में अब डाक्टर अजगल्ले हर बुधवार को ओपीडी में बेठेंगे, जो मरीजों की जांच कर सही उपचार करेंगे, इसके साथ ही हर माह के अंतिम शुक्रवार को न्यूरो मेडिसीन (ब्रेन) की ड्यूटी रहेगी, जो दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मरीजों की जांच उपचार करेंगे। इसके अलावा न्यूरो सर्जन की भी व्यवस्था की गई है, जो हर शनिवार को दो घंटा सेवा देंगे। इसके अलावा रेफलोलॉजिस्ट (किडनी रोग विशेषज्ञ) की सुविधा चालू की जा रही है। क्योंकि जिले में किडनी के बहुत सारे मरीज है, जिनको हर हमेशा निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है, इससे उनको अधिक रुपए खर्च करने पड़ते है। जिसको ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों की पहल पर सप्ताह में एक दिन के लिए ओपीडी लगाई जा रही है। जो जांच कर मरीजों को उपचार के साथ डायलिसिस की सुविधा देंगी।
डायलिसिस सुविधा में हुआ विस्तार
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल आने वाले किडनी मरीजों को दवाई से लेकर डायलिसिस तक की सुविधा प्रदान की जाएगी, इसके लिए भी सुविधा का विस्तार किया गया है। वहीं अभी तक जिला अस्पताल में दो डायलिसिस मशीनें थी, लेकिन बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब दो और मशीनें लगाई गई है, इससे एक साथ चार मरीजों का डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। साथ ही उनको दवाईयां भी फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है।
आज से मानसिक रोग विशेषज्ञ केजीएच में देेंगे सेवा
अब न्यूरो मेडिसीन व न्यूरो सर्जन भी रहेंगे उपलब्ध



