रायगढ़। एक युवक अपने दोस्त के साथ ओडि़शा से काम कर घर लौट रहा था, इस दौरान उसकी बाइक अंनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर है। मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के छातामुड़ा-डीपापारा निवासी वेदप्रकाश सिदार पिता बेलार सिंह सिदार (27 वर्ष) ओडिशा के तिलाईमुड़ा में काम करता था, जिससे हर दिन बाइक से सुबह जाता था और शाम को वापस घर आता था। ऐसे में शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे अपनी पल्सर बाइक से तिलाईमुड़ा गया था, जहां जल्दी काम खत्म होने के बाद अपने दोस्त सुजीत सिदार को बाइक में बैठाकर वापस घर लौट रहा था। ऐसे में दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास बंगुरसिया मेन रोड में दोनों युवक पहुंचे थे, इस दौरान इनकी बाइक की गति अपेक्षाकृत तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वेदप्रकाश सिदार गंभीर रूप से जख्मी होने से वहीं पर अचेत हो गया, साथ ही उसका दोस्त सुजीत सिदार को कम चोट लगने के कारण उसने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया, इस दौरान घटना होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनेां को किसी वाहन से उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा, जहां इनका उपचार चल रहा था, इस शाम करीब 6 बजे जब उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो डाक्टरेां ने उसे जिंदल अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं सुजीत को वहीं पर भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इससे वेदप्रकाश की जिंदल अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार को सुबह करीब 6 बजे मौत हो गई। चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है।



