रायगढ़। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बड़े भंडार में शाला सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया।उक्त प्रशिक्षण एन. डी.आर.एफ. मुख्यालय नई दिल्ली, राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के तत्वाधान में एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशन में विद्यालय के प्राचार्य कुमुदिनी चौहान के मार्गदर्शन में, प्रशिक्षण टीम टी पी एल भिलाई के सब इंस्पेक्टर श्री विकास शर्मा, हेड कांस्टेबल डी के यादव,कांस्टेबल श्री एस एस दास, कांस्टेबल श्री राजेश महतो,एवं कांस्टेबल ए राजू द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की भूमिका बताई गई। प्रशिक्षण टीपीएल भिलाई के विशेषज्ञ टीम द्वारा शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को आपदा की स्थिति में निपटाने की क्षमता को विकसित करने के लिए व्यावहारिक जानकारी प्रदान किया गया आपदा प्रबंधन बल की भूमिका दुर्घटना के दौरान रक्त स्राव नियंत्रण, चोटों का उपचार, हड्डी टूटने की स्थिति में प्राथमिक स्थिरता के लिए प्रयास,घायल मरीजों को उठाने में सावधानियां बाढ़ के समय तैरने के लिए उपलब्ध प्लास्टिक बॉटल डब्बे आदि का सहारा उपकरण तैयार करना, सर्व दंश, बिच्छू दंश में सावधानियां एवं आवश्यक उपचार, आकाशीय बिजली से सुरक्षा और अपरिहार्य स्थिति में स्ट्रेक्चर निर्माण, अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग, हार्ट अटैक जैसी स्थिति में प्राथमिक सावधानियां छोटे बच्चों के गले में फंसने वाले सिक्के रैपर या अन्य चीजों में प्राथमिक बचाव के उपाय आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया अंत में बच्चों को चॉकलेट और विद्यालय के लिए फर्स्ट एड किट प्राचार्य को प्रदान किया।तथा शिक्षक शिक्षकों से एवं बच्चों से आपातकाल में सावधानियां बरतने के लिए और हर हाल में आत्मबल बनाए रखने के लिए आवाहन किया। विद्यालय के व्याख्याता सुरेंद्र चौहान द्वारा प्रशिक्षण टीम को आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता अनिल ओगरे,सुशांत मिश्रा, के सी गुप्ता, वृंदावन गुप्ता,नीरज सिंह लोकेंद्र, आनंद पटेल, हेम सिडार, सुरेश डेंजरे पुष्पांजलि दासे शबीना खान,एक पी मीरी,तरन्नुम फातिमा, लता कोमरे सुवेशी अनंत,रश्मि पटेल, नंदिनी साहू,घनश्याम कृष्ण,दुर्गा खूंटे आदि की सक्रिय भूमिका रही।



