रायपुर। राजधानी रायपुर के रेसिडेंशियल सोसायटी मारुति लाइफ स्टाइल में आगामी 14 दिसंबर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन प्रदेश की सबसे सक्रिय सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है जिसमें मारुति रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी अपना पूर्ण योगदान दे रही है। यह रक्त मॉडल ब्लड बैंक मेकाहारा हॉस्पिटल को दिया जाएगा। ज्ञात हो कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन निरंतर ही स्वास्थ के छेत्र में लोगो को राहत पहुंचाते रहता है किसी के बीमारी का नि:शुल्क इलाज तो कही असहाय बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा या कहे तो पूरे प्रदेश सहित देश में भी हर जगह निशुल्क रक्तदान, वही हर वर्ष पुलिस महकमे के साथ उनके सम्मान में अनेकों आयोजन राखी विथ रक्षक जैसे देखने को मिलते रहते है। वही हर महीने इस संस्था द्वारा निशुल्क चश्मा वितरण गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को किया जाता है एवं होली दिवाली जैसे अनेकों त्योहारों को हेल्पिंग हैंड्स क्लब गरीब असहाय लोगों के साथ मनाते दिखता है इसलिए इस संस्था का हर कोई प्रशंसा करते नजर आता है। संस्था के प्रदेश संरक्षक डॉक्टर रमेश अग्रवाल एवं मनोज गोयल है। वही प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक अंकित अग्रवाल है। उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा,अमित केडिया एवं तरुण अग्रवाल है वहीं सचिव उदित अग्रवाल सह सचिव रिंकू केडिया,कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव है। महिला विंग की बात करे तो प्रदेश अध्यक्ष बबीता अग्रवाल एवं सचिव भारती मोदी है उपाध्यक्ष सुनीता पांडे एवं ज्योति अग्रवाल पायल जैन है कोषाध्यक्ष एकता मलिक है। भारती मोदी कहती है कि रक्तदान करने से अपने ही शरीर में अनेकों फायदे होते है हर इंसान को हर तीन महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए वहीं संस्था की अनामिका मिश्रा कहती है कि दूसरे की जब हम निस्वार्थ मदद करते है तो हमें एहसास होता है कर्मों का एवं खुशियों का इसलिए हमेशा दूसरे की मदद जरूर करना चाहिए। वही अल्पना शर्मा कहती है कि पुलिस हो या आर्मी ये हमारे रक्षक है इनके कारण ही हम बहने अपने आपको सुरक्षित महसूस करती है तो हमें हमेशा अपने जवानों का सम्मान करना चाहिए। आगे बिल्हा निवासी अमित केडिया ने बताया कि यह रक्तदान शिविर मारुति लाइफ स्टाइल में किया जा रहा है जिसमें सभी लोग सादर आमंत्रित हैं वहीं अध्यक्षा बबीता अग्रवाल ने कहा कि इस शिविर में एकत्रित होने वाला रक्त दूर दराज ग्रामीण अंचल से आए गरीब असहाय अकेले लोगों को बहुत राहत पहुंचाएगा। डॉक्टर रमेश अग्रवाल ने सभी से अपील की है कि रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होए। वही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश सह सचिव रिंकू केडिया ने बताया कि आगामी महीने में हर साल की तरह इस वर्ष भी मेकाहारा हॉस्पिटल एवं एम्स हॉस्पिटल में रक्तदान का महाकुंभ किया जाएगा जिससे सैकड़ों हजारों लोगों को नि:शुल्क रक्त मिलेगा। वही संस्था के कोर सदस्यों में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी जनवरी फरवरी में होने वाले 2 दिवसीय वार्षिक बैठक एवं मिलन समारोह की उत्सुकता देखते ही बन रही है अंकुर अग्रवाल, मयंक जैन, रिद्धि अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल, पुष्पा लाहोटी, रजत शर्मा, शिवम वैश्य, बरखा अंदानी,सेजल खंडेलवाल, श्रुति श्रीवास्तव, सुजाता अग्रवाल, सोनम सलूजा, गुलाब राईका, सुकुमार चटर्जी चिरमिरी, जसप्रीत कौर वालिया, लोकेश गर्ग, रजत शर्मा, कशिश राजपूत, युक्ता अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, कोपल बोथवाल, लिलेश जैन, राकेश जैन,सुमित अग्रवाल, पूजा छाबड़ा, नमन अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल आदि सक्रिय भूमिका पूरे प्रदेश में निभा रहे है।



