रायगढ़। सेंट टेरेसास कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को आयोजित विदाई समारोह अत्यंत गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारम्परिक प्रार्थना से हुई, जिसके बाद छात्रों ने विविध प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया। कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने नृत्य, समूह गान और लघु नाटकों के माध्यम से दर्शकों की खूब प्रशंसा प्राप्त की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अलग-अलग खिताबों से सम्मानित किया गया।
मिस्टर टेरेसियन व मिस टेरेसियन चयन प्रक्रिया
विदाई समारोह के विशेष भाग में मिस्टर टेरेसियन और मिस टेरेसियन के चयन हेतु मूल्यांकन को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया था: रैम्प वॉक, प्रतिभा कौशल, बौद्धिक कौशल (त्वरित उत्तरपर आधारित प्रश्न) तीनों राउंड में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी क्षमताओं का परिचय दिया। अंतत: चयनित मिस्टर टेरेसियन और मिस टेरेसियन को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में प्रबंधन, प्राचार्या एवं सभी शिक्षकगणों ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक सोच का संदेश भी दिया। विदाई के क्षणों में सभी शिक्षकों और छात्रों ने भावनात्मक माहौल में एक?दूसरे को शुभाशीष देते हुए विदाई दी। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और सभी ने इस यादगार परम्परा की सराहना की।
सेंट टेरेसास कॉन्वेंट स्कूल, रायगढ़ में विदाई समारोह का गरिमामयी समापन



