रायगढ़. एक युवक ने शनिवार को अज्ञात कारण से फांसी पर लटका था, जिसे उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुडुमकेला निवासी बलराम मांझी पिता सोहन मांझी (24 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। ऐसे में अज्ञात कारण से इसने शनिवार को शाम को अपने घर के म्यार में फंासी लगाया था, इस दौरान अचानक परिजन घर गए तो वह फांसी पर लटककर छटपटा रहा था, जिससे उतराकर उसे घरघोड़ा अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
