सारंगढ़। जिपं सदस्य एवं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर संवेदनशील कलेक्टर से सेवा सहकारी समितियाओं के द्वारा धान खरीदी की जा रही है जिसके लिमिट को बढ़ायें जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि किसानों को टोकन के लिए भटकना पड़ रहा है, टोकन तुंहर हाथ एप में सर्वर की समस्या के चलते टोकन नहीं कटने से किसान धान बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं। समितियां में 70त्न ऑन लाइन और 30त्न ऑफ लाइन टोकन काटने का नियम बनाया गया है। ऑफ लाइन टोकन के लिए भी किसानों को कई दिनों तक समिति के चक्कर लगाना पड़ रहा है। श्रीमती खटकर ने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से 50-50 प्रतिशत टोकन काटने की व्यवस्था किया जाए?, जिससे किसानों को परेशानी न झेलनी पड़े।उन्होंने यह भी बताया कि समितियों में खरीदी सीमा लागू होने के कारण बहुत कम मात्रा में धान की खरीदी हो पाई है। इसलिए किसानों के धान बिक्री की समस्या को ध्यान में रखते हुए ढाई से तीन गुना लिमिट को बढ़ाया जाना किसान हित में अति आवश्यक है। श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर के साथ संजू शर्मा, परिमल चंद्रा, जितेंद्र गुप्ता, अरविंद खटकर एवं अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।



