खरसिया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के द्वारा अवैध धान संग्रहण परिवहन पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए है इसी तारतम्य में एसडीएम प्रवीण तिवारी और मंडी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही का सिलसिला जारी है। आज 4/12/2025 को राजस्व एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल निरीक्षण के दौरान ग्राम गोडबोरदी तहसील खरसिया में स्थित बीज निगम में पंजीकृत गोदाम मे निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन करने पर 560 कट्टी में 224 क्विंटल अवैध धान पाया गया जिसके संबंध में गोदाम प्रभारी और कर्मचारियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। एसडीएम प्रवीण तिवारी द्वारा लगातार सोसायटी और धान खरीदी केन्द्रों का दौरा करते हुए निरीक्षण किया जा रहा है और किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए केंद्र प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि वास्तविक किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बिचौलियों और कोचियों के माध्यम से अवैध खरीद फरोख्त किसी भी स्तर पर नहीं होना चाहिए, इसके लिए पूर्ण सतर्कता बरती जाए। उनके द्वारा मंडी एवं खाद्य विभाग को उपार्जन केंद्रों की कड़ी निगरानी, सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा खरीदी की प्रत्येक प्रक्रिया का सटीक पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। एसडीएम तिवारी जी द्वारा अवैध भंडारण संग्रहण पर सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है।



