रायगढ़। गुरुनानक हाई स्कूल के बाल बगिया के सभी छोटे?छोटे बच्चों को गुरुनानक शिक्षण समिति के अध्यक्ष सरदार प्रितपाल सिंह टुटेजा की पहल पर एक दिवसीय पिकनिक के लिए ले जाया गया। इस पिकनिक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के बाहर भी नई?नई चीज़ें सीखने, दोस्ती बढ़ाने तथा शरीर में स्फूर्ति बढ़ाने का था। पिकनिक के दौरान बच्चे खुली हवा में खेल?खेल में नई चीज़ें देख?सुन कर सीखते रहे, साथ?साथ अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ मिल?जुल कर काम करने से उनकी सामाजिक कौशल में भी सुधार हुआ।
बच्चों ने लिया भरपूर आनंद
पिकनिक में बच्चों को विभिन्न खेल?कूद, चित्रकला, संगीत और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर मिला। इस दौरान वे नई?नई चीज़ों को आज़माते हुए अपनी रचनात्मकता को भी विकसित कर रहे थे। पिकनिक में परिवार के साथ बिताए गए क्षणों ने बच्चों को अपने माता-पिता और भाई?बहनों के करीब ला दिया, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा। सरदार प्रितपाल सिंह टुटेजा ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की खुशी देखकर हमें बहुत संतोष मिलता है और ऐसी पिकनिक उनके समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बच्चों को दी गई शुभकामनाएं
स्कूल के प्रिंसिपल दिलराज दिलीप सिंह ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि शिक्षा के साथ साथ इस तरह के अनुभव भी बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं प्रबंधन का कहना है कि भविष्य में भी गुरुनानक शिक्षण समिति इस तरह के शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लेती है, ताकि बच्चों को सीखने खेलने के अधिक अवसर मिल सकें।
गुरुनानक हाईस्कूल के बच्चों ने पिकनिक का लिया आनंद
गुरुनानक शिक्षण समिति शिक्षा, संस्कृति और सेवा का समन्वय



