रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध कोयला चोरी और तस्करी के खेल पर आखिरकार पुलिस ने करारी चोट की है। एसडीओपी सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में चोरी के कोयले से लदे 5 भारी ट्रेलरों को पुलिस ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ा। यह कार्रवाई उन लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है, जिनमें इलाके में सक्रिय कोयला सिंडिकेट की गतिविधियों की जानकारी सामने आ रही थी।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया यह कोल ट्रांसपोर्टर कई महीनों से चोरी का कोयला खरीदने-बेचने और अवैध रूप से परिवहन करने का धंधा चला रहा था। बताया जा रहा है कि इस सिंडिकेट में कुछ स्थानीय बड़े नेताओं का नाम भी चर्चा में है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह सब अभी जांच का विषय है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाजी होगी। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कोयले से भरे कई ट्रेलर देर रात घरघोड़ा क्षेत्र से गुजरने वाले हैं।
एसडीओपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर घरघोड़ा थाना पुलिस ने नाकेबंदी की और पांचों ट्रेलरों को पकडऩे में सफलता हासिल की। प्राथमिक जांच में कोयला चोरी का होना पाया गया, जिसके बाद वाहनों और ड्राइवरों सहित सभी संलिप्तों को हिरासत में लिया गया।
हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान एसडीओपी तिवारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा की घरघोड़ा क्षेत्र में चोरी के कोयले के साथ पकड़ी गई सभी गाडिय़ों को जप्त कर लिया गया है। संबंधित आरोपियों पर एफआईटार दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। आगे की जांच में अगर किसी सिंडिकेट या गिरोह की भूमिका सामने आती है, तो चाहे वह कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, उसके खिलाफ भी विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कुख्यात कोल ट्रांसपोर्टर की चल रही थी गुप्त तस्करी
घरघोड़ा में 5 ट्रेलर जब्त, सिंडिकेट में बड़े नामों की जांच शुरू



