रायगढ़ (सारंगढ़) । सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के दोनो विधानसभा सीट पर भाजपा के द्वारा घोषित किये गये अधिकृत उम्मीदवार शिवकुमारी चौहान और डा. दिनेश लाल जांगड़े के नामांकन के लिये आज आयोजित आमसभा में भाजपा ने अपना दम दिखाया। खेलभाठा मैदान में आयोजित आमसभा में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओ को कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने का आव्हान कर भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओ को उत्साहित कर दिया। स्थानीय विधायक उत्तरी जांगड़े पर जुआ सट्टा और अवैध शराब को संरक्षण देने का आरोप लगाकर माफियाराज के खात्मे के लिये भाजपा ने सर्मथन मांगा। सभा में भाजपा कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ से भाजपा नेताओं के चेहरे चमक उठे।
सारंगढ़ के खेलभांठा स्टेडियम में आयोजित भाजपा के नामांकन रैली एवं आमसभा में भाजपा नेताओ ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन पर जमकर बरसे, जुआ, सट्टा, शराब वाली घोटाले सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये भाजपा नेताओ ने कार्यकर्ताओ को रिजार्च किया। केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडविया ने यूरिया के दाम बढऩे के बावजूद एक रूपये भी वृद्धि नहीं होने के लिये प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया वही छत्तीसगढ़ में गरीबो का आवास को रोकने के लिये राज्य सरकार को जमकर कोसा। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के दोनो विधानसभा सीट से आज भाजपा ने अपना प्रचार का औपचारिक रूप से आगाज कर दिया। भाजपा ने दोनो विधानसभा के अधिकृत उम्मीदवार के नामांकन रैली के बहाने विशाल आमसभा का आयोजन किया तथा कार्यकर्ताओ को रिजार्च करने मे सफलता प्राप्त किया। विशेष विमान के से केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया जिंदल एयर स्ट्रीप पहुंचे जहा से सडक़ मार्ग से प्रदेश महामंत्री रायगढ़ के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी एवं रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के साथ सारंगढ़ आये और आमसभा मे शरिक हुए।
आमसभा मे शामिल होने के पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री डा. मनसुख के मंडविया ने गुरूघासीदास के सारंगढ़ के जैतखंब में मत्थाटेक कर आर्शीवाद लिया उसके बाद आमसभा में शरीक हुए। सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान तथा बिलाईगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार डा. दिनेश लाल जांगड़े ने अपना नामांकन फार्म कलेक्टोरेट सारंगढ़ में स्थित निर्वाचन कार्यालय मे जमा कर दिया। जिसके बाद लगभग 3 बजे आमसभा में पहुंच केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री डॉ. मनसुख मंडविया तथा भाजपा प्रदेश महामंत्री ओ. पी. चौधरी एवं रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल का भाजपा नेताओ ने शानदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने भाजपा के उम्मीदवारो को विजयश्री दिलाने की अपील उपस्थित जनसमुदाय किया तथा विकास से दूर रहने वाले सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र को क्षेत्र लिये भाजपा सरकार को लाने की अपील किया। रायगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार तथा प्रदेश भाजपा महामंत्री ओ. पी. चौधरी ने अपने आकर्षक अंदाज मे आमसभा को संबोधित करते हुए जमकर तालिया बटोरी। भाजपा नेता ओ. पी. चौधरी ने सारंगढ़ को जुआ सट्टा और शराब साथ साथ माफिया का अंचल बनाने के लिये को सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े को जवाबदार बताया।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर पहली की केबिनेट बैठक में 16 लाख गरीबो को आवास देने का निर्णय लेने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिलासपुर में दिया गया भाषण का अंश को मोबाइल के माध्यम से दिखाते हुए माईक द्वारा आमसभा मे सुनाया। उन्होंने गरीब घर की बेटी शिवकुमारी चौहान को सारंगढ़ विधानसभा सीट से जीत दिलाने की अपील आमजनता से किया तथा संविदा और अनियमित कर्मचारियो को नियमित नही करने पर भूपेश सरकार को आड़े हाथो लेते हुए सबके साथ मिलकर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने का आव्हान किया।
सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया विया ने गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी का वादा करने वाली राज्य सरकार को झूठा सरकार बताते हुए कहा कि गंगा मैया का तो झूठा कसम नही खाना चाहिये। गांव-गांव मे अवैध शराब खोलने को लेकर भी केन्द्रीय मंत्री ने भूपेश सरकार को घेरा। वही गरीबो के आवास को रोकने को लेकर भूपेश सरकार को जमकर कोसा। उन्होने भाजपा को गरीबो की पार्टी बताया और प्रधानमंत्री मोदी के चाय बेचने वाले से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी बताई। उन्होने सभा मे इस बात पर विशेष चर्चा किया कि यूक्रेन और रूस युद्ध के कारण से यूरिया के दाम 4000 रूपये प्रति बोरी हो गई है किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि 266 रूपये से एक भी रूपये ज्यादा किसी किसानो से पैसे नहीं लेना है इस कारण से ना तो यूरिया का संकट हुआ और ना ही रेट बढ़ा। उन्होने केन्द्र सरकार के 2250 रूपये धान का सर्मथन मूल्य देने और राज्य सरकार के द्वारा मात्र 600 रूपये प्रति क्विटल देने की बात सामने रखते हुए राज्य सरकार को झूठ बोलने वाली सरकार बताया। केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री ने गरीब घर की बेटी शिवकुमारी चौहान को भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने के बाद उनके लिये लोगो से व्होट मांगा।