रायगढ़। यात्री ट्रेनों की परिचालन को लेकर यात्री लंबे समय से परेशान हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में रविवार को जहां आजाद हिंद एक्सप्रेस 6 घंटा देरी से तो अहमदाबाद एक्सप्रेस पांच घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची थी, इसके साथ ही अप व डाउन दिशा की अन्य ट्रेनों के लेट-लतीफी पहुंचने से पूरे दिन सफर करने वाले यात्री परेशान रहे।
उल्लेखनीय है कि रविवार से चक्रधरनगर ब्लाक केबिन को चौथी रेल लाइन से जोडऩे व नॉन इंटरकनेक्टिीविटी कार्य शुरू हो गया है, इससे जहां लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द हो गया है तो वहीं लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेने लेट-लतीफी से चल रही है। हालांकि विगत कई साल से तीसरी व चौथी लाइन का काम चलने के कारण लगातार ब्लाक लेकर कनेक्टिीवीटी व अन्य कार्य किया जा रहा है, जिसका खामियाजा सफर करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश दिखने लगा है। वहीं पिछले दिनों हावड़ा से चलने वाली यात्री ट्रेनों को रि-सेड्यूल कर के चलाया जा रहा था, जिससे लेट पहुंच रही थी, लेकिन रविवार को जितनी भी ट्रेने विलंब से आई है, वह सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय से ही चली थी, लेकिन इसके बाद भी बीच-रास्ते में ज्यादा देर तक रोके जाने के कारण देरी से पहुंची थी। ऐसे में रविवार को अप दिशा से आने वाली लगभग सभी ट्रेने से लेट से रायगढ़ पहुंची थी, जिसमें पूरी से चलकर ऋषिकेश तक जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटा देरी से दोपहर करीब 3.15 बजे पहुंची, वहीं हावड़ा से चलकर पूर्ण तक जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस का समय सुबह 7 बजे है, लेकिन यह ट्रेन 6 घंटा देरी से दोपहर करीब 1.15 बजे रायगढ़ पहुंची, इसी तरह हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पांच घंटा देरी से दोपहर 1.30 बजे पहुंची, वहीं शालीमार-कुर्ला समरसता एक्सप्रेस रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 7.5 बजे है लेकिन यह ट्रेन तीन बजे पहुंची, इसी तरह हावड़ा-मेल भी सुबह करीब 8 बजे रायगढ़ पहुंची है, इसके साथ ही डाउन दिशा से आने वाली ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस दोपहर करीब 1.15 बजे पहुंची, इसी तरह दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस भी एक घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची थी, इससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
स्टेशन में यात्रियों की लगी रही भीड़
रविवार को यात्री अपने निर्धारित समय पर ही स्टेशन पहुंच गए थे, लेकिन यहां पहुंचने के बाद पता चला कि कोई पांच घंटा तो कोई 6 घंटा देरी से पहुंचेगी, इससे यात्री पूरे दिन परेशान रहे। साथ ही ट्रेन के इंतजार में कोई टिकट काउंटर के पास तो कोई पैड प्रतिक्षायलय में बैठकर ट्रेनों का इंतजार करते रहे। इस दौरान यात्रियों को स्टेशन में शौचालय की समस्या से काफी परेशान होना पड़ा। वहीं यात्रियों का कहना था कि निर्माण कार्य के चलते स्टेशन शौचालयों का तोड़-फोड़ हो जाने से हर बार पैड प्रतिक्षालय में 10 रुपए का भुगतान करना पड़ रहा था, इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा ट्रेनों के परिचालन में लेट-लतीफी करने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
निरीक्षण में पहुंचे डीआरएम
उल्लेखनीय है कि चक्रधरनगर स्थित ब्लाक केबिन को चौथी रेल लाइन से जोडऩे व नॉन इंटरकनेक्टिीविटी कार्य रविवार से शुरू हो गया है, जिसके निरीक्षण में डीआरएम अपने दल-बल के साथ पहुंचे थे, इस दौरान पूरे दिन उन्होंने कार्यो का निरीक्षण किया जा है।
ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं होने से यात्री हर दिन हो रहे परेशान
आजाद हिंद 6 घंटा तो अहमदाबाद पांच घंटा देरी से पहुंची रायगढ़, इधर बीआर रद्द होने से लोकल यात्री में दिखा आक्रोश, इसके अलावा कई ट्रेने देरी से पहुंचने पूरे दिन यात्रियों की लगी रही भीड़



