रायगढ़। मौसम में बादलाव का असर अब लोगों के सेहत पर दिखने लगा है। दिन के समय में तेज धूप व रात होते ही हल्की ठंड होने से सर्द-गर्म की शिकायत आने लगी है। जिससे ज्यादातर लोगों को सर्दी-बुखार व खांसी की चपेट में आने से जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है।
उल्लेखनीय है कि कि मौसम में बदलाव शुरू हो गया है, जिससे इस समय सुबह व शाम को हल्की ठंड का अहसास होने लगी है। वहीं दिन के समय तेज धूप के चलते सर्द-गर्म होने लगा है। जिसमें ज्यादातर बच्चों और बुर्जुगों पर इसका असर पड़ रहा है। वहीं इन दिनों जिनको सर्दी-खांसी की शिकायत आ रही है, इलाज चलने के बाद भी पांच-से छह दिनों तक लोग परेशान नजर आ रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों चाहे जिला अस्पताल हो या मेडिकल कालेज अस्पताल हो सुबह से ही लोगों की ओपीडी में लाईन दिखने लग जा रही है। इन दिनों जितने भी मरीज आ रहे हैं, उसमें ज्यादातर सर्दी-खांसी व बुखार के ही मरीज ज्यादा आ रहे हैं। ऐसे में सेहत को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं डाक्टरों की मानें तो इन दिनों जो बुखार आ रहा है वह अचानक तेज हो जाता है, ऐसे में अगर बुखार आए तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं, साथ ही मौसम को ध्यान में रखते हुए खान-पान पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिसके चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिर्वतन नहीं होगा, लेकिन रात 12 बजे के बाद तापमान में गिरावट होने से सुबह के समय हल्की ठंड का अहसास होने की संभावना है।
हर दिन कतारबद्ध हो रहे मरीज
गौरतलब हो कि जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज अस्पताल की बात करें तो इन दोनों अस्पतालों में हर दिन करीब 250 से 300 मरीज प्रतिदिन सर्दी-बुखार के पहुंच रहे हैं। साथ ही ज्यादातर मरीज निजी अस्पतालों में भी जा रहे हैं। जिससे लगभग हर घरों में ही एक-दो लोग सर्दी-खांसी की समस्या से जुझ रहे हैं। ऐसे में अब मौसम को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गो को सर्तकर्ता बरतने की जरूरत है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
इस संबंध में विशेषज्ञों की मानें तो अभी बरसात का मौसम खत्म हुआ है और सर्द ऋतु शुरू हुआ है, जिससे अभी इसके लिए शरीर पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है, साथ ही दिन के समय तेज धूप होने के कारण गर्मी का भी अहसास हो रहा है, लेकिन वहीं शाम होते ही हल्की ठंड लगने के कारण सर्द-गर्म की शिकायत आ रही है। जिसके चलते सर्द-गर्म की शिकायत आ रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए अगर बुखार व सर्दी-खांसी की जैसी शिकात हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर उपचार कराने की जरूरत है। ताकि समय रहते उपचार होने से जल्दी राहत मिलेगी। वहीं इन दिनों सडक़ों से गाडिय़ों के गुजरते ही धूल का गुब्बार उठ रहा है, जो शरीर को ज्यादा प्रभावित कर रहा है। ऐसे में अगर धूल से बचने के लिए मास्क का उपयोग किया जाए तो काफी राहत मिलेगी।
मौसम में बदलाव के साथ बढऩे लगे सर्दी-बुखार के मरीज
सुबह से ही अस्पतालों में पहुंच रहे लोग
