सारंगढ़। जिले के पांच गांव कपिस्दा ब, सरसरा, जोगनीपाली, लाला धुर्वा, धौराभाठा में ग्रीन संस्टेबल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 500 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 17 नवंबर को जनसुनवाई आयोजित की गई है। जिसका ग्रामीणों द्वारा पूर्व में विरोध किया गया, वर्तमान में 16 तारीख से जनसुनवाई को निरस्त करने के लिए गोठान परिसर जहां जनसुनवाई 17 तारीख को होनी है वहां पांच गांव के ग्रामीण बैठकर विरोध कर रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों मुस्तैदी से ग्रामीणों को मनाने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी जबरिया उनकी निजी जमीन ले रही है, जिससे उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा पत्रकारों के सामने रखी और बताया कि भविष्य में आने वाले खतरों का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन और पुलिस बल मौके पर तैनात है लेकिन ग्रामीण जनसुनवाई को रोकने के लिए धरने पर बैठे हुए हैं। यह मामला विवादित रहा है 24 सितंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई को कलेक्टर ने स्थगित कर दिया था और स्थानीय विधायक, जिपंअध्यक्ष और बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अधिग्रहण के विरोध में है।



