रायगढ़। रायगढ़ पूर्वी अंचल का सुप्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट खरखरी के लिए पहुंच मार्ग का समतलीकरण कर दिया गया है। इंड सिनर्जी लिमिटेड के जेसीबी के माध्यम से आजाद क्लब महापल्ली के सदस्यों ने उक्त पिकनिक स्पॉट मार्ग का समतलीकरण किया गया।
आजाद क्लब के सदस्य ब्रजेश गुप्ता और टीकाराम प्रधान ने बताया कि उक्त मार्ग बरसात में चार पहिया वाहनों के लिए पूर्णत: बंद हो जाता है लेकिन समतलीकरण हो जाने से पिकनिक स्पॉट तक आसानी से चार पहिया कार वाहन पहुंचेगी। वैसे भी पवित्र कार्तिक मास की समाप्ति के बाद लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। अब खरखरी पिकनिक स्पॉट की रौनकता बढ़ जाएगी । क्लब के सदस्यों ने पिकनिक मनाने वालों से अपील की है कि स्पॉट की स्वच्छता बनाए रखें तथा यत्र तत्र दारू बोतलों को न फेंके।
खरखरी पिकनिक स्पॉट पहुंच मार्ग का किया गया समतलीकरण
इंड सिनर्जी के सहयोग से आजाद क्लब महापल्ली की सराहनीय पहल



