रायगढ़/तमनार। भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ तमनार के द्वारा विकास खंड स्तरीय द्वितीय सोपान कैंप का आयोजन 28 से 31 अक्टूबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमनार के प्रांगण में रखा गया, जिसमें 253 स्काउट और गाइड ने भाग लिया। जिसमें 134 गाइड्स एवं 99 स्काउट शामिल थे विकासखंड के 22 स्कूलों से आए हुए इन छात्र-छात्राओं ने चार दिन इस प्रांगण में रहकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लिया। चार दिवसीय द्वितीय सोपान स्काउट गाइड कैंप में तमनार वासियों का भरपूर सहयोग मिला जिसमें मंगलम भवन एवं करण समाज द्वारा करण भवन, साहू समाज द्वारा साहू भवन प्रदान किया गया जिसमें स्काउट एवं गाइड के बच्चे चार दिन रुककर द्वितीय सोपान पूर्ण किए। कार्यक्रम में तमनार के आसपास विभिन्न कंपनियों का भी सहयोग मिला जिसमें जिंदल पावर लिमिटेड,अदानी,हिंडालको एवं शारडा कंपनियों का विशेष सहयोग रहा। 28 अक्टूबर को स्काउट गाइड कैंप का उद्घाटन फ्लैग सेरिमनी से हुआ इस सेरेमनी में ग्राम गोटिया अश्विनी पटनायक एवं ग्राम सरपंच गुलाबी सिदार,भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ तमनार के अध्यक्ष शिवपाल भगत उपस्थित रहे सभी ने स्काउट गाइड कैंप के बच्चों को अपने उद्बोधन से प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिविर के दूसरे दिन बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाली और पूरे तमनार ग्राम में घूम कर स्वच्छता पर नारे लगाते हुए लोगों को साफ सफाई रखने एवं बीमारी से दूर रहने हेतु जागरूकता फैलाई। सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के लिए लोगों से आग्रह किया। तीसरे दिन विनायक पटनायक की अध्यक्षता में प्रात: 7 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में सभी स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा एकता रैली निकाली गई। तृतीय दिवस सायं 6 बजे महा शिविर ज्वाल ( ग्रैंड कैंप फायर में)कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया जी, विशिष्ट अतिथि नरेश कुमार पंडा,अश्विनी पटनायक जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनायक पटनायक,जनपद उपाध्यक्ष गायत्री बेहरा की उपस्थिति में शिविर ज्वाल से शुभारंभ हुआ। अतिथियों का स्कार्फ एवं बेबी प्लांट भेंट करके स्वागत किया गया।तत्पश्चात पुष्पा पटनायक जी के द्वारा शिविर प्रतिवेदन पढ़ा गया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य,मीनार का प्रदर्शन किया गया।
चार दिवसीय इस शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को विभिन्न पाठ्यक्रमों प्राथमिक उपचार, दिशा ज्ञान, व्यक्तित्व विकास लेशिंग, नोटिंग, सिगनलिंग, अनुमान लगाना जैसे विभिन्न विषय वस्तु को बच्चों को सिखाया गया बताया गया।अत: मुख्य अतिथि सांसद महोदय जी एवं विशिष्ट अतिथि महोदय के हाथों से सभी प्रशिक्षकों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया एवं विकासखंड तमनार के तीन छात्र जो राष्ट्रपति पुरस्कृत हुई थी उन्हें भी सम्मानित किया गया। सांसद महोदय जी ने कहा कि यह स्काउट गाइड कैंप बच्चों को अनुशासन सीखाता है और अनुशासन हर क्षेत्र में होना चाहिए अनुशासित बच्चे ही आगे बढक़र देश और समाज का नाम रोशन करेंगे। अश्विनी पटनायक जी ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक दिन आप भी स्काउट गाइड के माध्यम से अनुशासित बनकर एक सिपाही एक आर्मी के उच्चतम पोस्ट तक पहुंचेंगे और देश की सेवा में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रदर्शन सरोजिनी यादव जी के द्वारा करते हुए तीसरे दिन के महाशिविर ज्वाल के कार्यक्रम का समापन हुआ। चार दिवसीय शिविर के अंतिम दिवस सर्व धर्म समभाव प्रार्थना किया गया, उक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस मुकुंद मुरारी पटनायक जी एवं तमनार ग्राम पंचायत सरपंच गुलापी सिदार की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम में बच्चों के बीच मुख्य अतिथि मुकुंद मुरारी पटनायक जी ने अपने बचपन में स्काउट गाइड एवं वर्तमान में स्काउट गाइड में तुलना करते हुए बताया कि स्काउट गाइड व्यक्तित्व विकास में पूर्ण रूप से सहयोगी होता है अगर आप स्काउट गाइड में निरंतर बने रहते हैं तो आप एक उत्कृष्ट नागरिक बनकर तैयार होते हैं और उत्कृष्ट नागरिक ही एक उत्कृष्ट राष्ट्र का निर्माण करता है। तत्पश्चात सरपंच गुलाबी सिदार जी ने भी इस कैंप की सराहना करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
शिविर संचालक गाइड पुष्पा पटनायक जी के द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। पश्चात सभी ने भोजन किया और चार दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय सोपान कैंप का समापन 31 10.2025 को शाम 5:00 बजे हुआ। कार्यक्रम में प्राचार्य ओगरे (उच्चतर माध्यमिक शाला तमनार), राजेश पटनायक (व्याख्याता उच्चतर माध्यमिक शाला तमनार), मुकेश पटनायक (व्याख्याता उच्चतर माध्यमिक शाला तमनार ), शिवपाल भगत (अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ तमनार), साहू समाज के अध्यक्ष दुर्गेश साव जिंदल पावर लिमिटेड से ऋ षिकेश शमा, अदानी से श्री एलआईसी रेड्डी एवं मनीष शुक्ला जी शारडा एनर्जी से आर.के.सिंह जी, हिंडालको से रंजना नाग एवं आलोक रंजन बेहर, सरोजनी यादव (प्रशिक्षण आयुक्त गाइड जिला रायगढ़ ),टी राम (शिविर संचालक स्काउट), पुष्पा पटनायक (शिविर संचालक गाइड ) होलिका राठिया (सचिव भारत स्काउट एंड गाइड्स स्थानीय संघ तमनार) भागीरथी चौहान (सह सचिव भारत स्काउट एंड गाइड्स स्थानीय संघ तमनार) एवं समस्त स्काउटर गाइडर, शाला से आए प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे।
भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय चार दिवसीय आवासीय शिविर सम्पन्न
			
			

                                
                             
		
		
		
		
		