रायगढ़। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची परिसर में श्री श्याम मंडल रायगढ़ आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में विगत 31 से 2 नवंबर तक ऐतिहासिक व भव्य 47 वाँ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन देवउठनी एकादशी महापर्व की खुशी में किया। वहीं कार्यक्रम के पहले दिन से पूरे तीसरे दिन तक श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार फूलों से किया गया। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनी व आकर्षण का केंद्र रहा।

यादगार तीन दिवसीय आयोजन
कार्यक्रम के पहले दिन अखंड ज्योति मंगल पाठ व श्री श्याम संकीर्तन भजन संध्या के भव्य धार्मिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक गुरप्रीत सिंह और रानी कौर ने अपने समधुर अखंड पाठ गान से महोत्सव को श्याम प्रेमियों के लिए यादगार बना दिया वहीं दूसरे दिन खलीलाबाद से हरमिंदर सिंह जी (रोमी), कोलकाता से तुषार चौधरी एवं दिल्ली से मयूर रस्तोगी द्वारा मीठे-मीठे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी और मधुर भजन गीतों के संग श्याम प्रेमी भावविभोर होकर मस्त झूमे व श्याम बगीची परिसर बाबा श्री श्याम के जयकारे से गुंजायमान हो गया। इसी तरह श्री राम मंदिर से ऐतिहासिक निशान यात्रा शहर में निकाली गई। जिसमें 1500 श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से भाग लेकर बाबा श्याम प्रभु के श्री चरणों में निशान समर्पित कर पूजा आराधना किए। वहीं दोपहर में महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुगण प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बने।
बाबा श्याम का हुआ अलौकिक श्रृंगार
ऐतिहासिक 47 वाँ यादगार श्री श्याम महोत्सव आयोजन के आज तीसरे दिन श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार फूलों से किया गया।जिसकी मनोहारी छवि देखकर सभी श्याम प्रेमी भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए। इसके पश्चात मंदिर में श्री श्याम बाबा की पावन ज्योति जलाई गई और मंदिर के पुजारी शंकर महाराज व पं अमित शर्मा ने विधिवत ढंग से पूजा अर्चना की और महाआरती व हवन यज्ञ पूजा में सभी श्यामप्रेमी शामिल हुए।इसके पश्चात श्री श्याम प्रभु को सवामनी भोग अर्पित किया गया और श्याम मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजायमान हो गया।
तीन दिनों तक प्रसाद वितरण
श्री श्याम मंडल आयोजन समिति के सचिव आनंद गर्ग ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत तीनों दिन दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। जहाँ श्रद्धालुओं ने श्री श्याम बाबा का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। वहीं श्याम बगीची परिसर में बनाए गए मनभावन भव्य पंडाल की हजारों श्याम प्रेमियों व शहरवासियों ने दिल से सराहना की।
हरि इच्छा तक शानदार प्रस्तुति
भव्य श्याम महोत्सव आयोजन के तीसरे दिन दो नवंबर की रात 8:30 बजे से भजन संध्या का यादगार आयोजन हुआ। जिसमें बीकानेर से प्रवेश शर्मा एवं खंडवा से अर्पिता पंडित जीते द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें सैकड़ों श्याम प्रेमियों ने भाग लिया और हरि इच्छा तक मधुर भजन संगीत का कार्यक्रम चलता रहा। वहीं मधुर भजन गीतों के संग श्रद्धालुगण देर रात तक झूमते रहे।वहीं कलाकारों ने 47 वाँ श्री श्याम महोत्सव को अपने मधुर भजन गीतों से यादगार बना दिया। अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा व श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सभी सदस्यों ने तीन दिवसीय 47 वाँ ऐतिहासिक एवं यादगार श्री श्याम महोत्सव को भव्यता व सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।
इनका रहा योगदान
तीन दिवसीय 47 वाँ भव्य श्री श्याम महोत्सव के धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा,सुनील लेंध्रा, सचिव आनंद गर्ग, मुकेश गोयल प्रवक्ता, गजेंद्र गर्ग, जयप्रकाश गोयल, सचिन बंसल, सुनील एसएस, दीपक मित्तल, संजय पत्थलगाँव, महेश सिंघानिया, शिव थवाईत, पवन शर्मा आरटीओ, राजू चाचा, मनोज टिल्लू, कैलाश गर्ग, दीपक ज्योति, कैलाश सांवडिया, अनिल गर्ग, मीडिया प्रभारी ऐश आर्यन अग्रवाल, पवन शर्मा, हेमंत शर्मा,अमित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सभी सदस्यगण जुटे हैं।



