बिलासपुर। 31 अक्टूबर को बिलासपुर मंडल के तत्वावधान में एनईआई सभागार में ‘सुर-संगम 2025’ अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता (संगीत) का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर मुख्यालय सहित रायपुर, नागपुर एवं बिलासपुर मंडल से सुर एवं संगीत की विभिन्न विधाओ के प्रतिभागी शामिल हुये। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय लोक संगीत की समृद्ध परंपराओं को प्रोत्साहन देना और नई पीढ़ी को इसके संरक्षण हेतु प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरूआत मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल एवं मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती भगवती खोईवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात इस प्रतियोगिता में विभिन्न मंडलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत की विभिन्न श्रेणियों में पारंपरिक लोक धुनों और शास्त्रीय वादन जैसी अनेक विधाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का अद्भुत परिचय दिया, जिससे भारतीय लोक कलाओं की विविधता और जीवंतता को दर्शाया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन के लिए 03 सदस्यीय निर्णायक मंडल बनाए गए थे जिसमें डॉ शिवनारायण मौरे, विकास डिकसेना, तथा मनीषा श्रीवास शामिल थे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती भगवती खोईवाल के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अंशुमान मिश्रा, मंडल कार्मिक अधिकारी रुहिना तुफ़ैल खान सहित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल ने कहा कि हम न केवल अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने का भी संकल्प ले रहे हैं। उन्होने कार्यक्रम एवं प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश श्रीवास ने किया।
शास्त्रीय संगीत गायन (एकल)- प्रथम- पंकज बी जाधव, द्वितीय- आभा बक्सी, तृतीय- सौम्या ठाकुर, सुगम संगीत गायन(एकल)- प्रथम डॉ तोपराज सिंग पटेल, द्वितीय- सम्पत अरुणा, तृतीय- अमित मलिक, शास्त्रीय संगीत वादन(एकल) – प्रथम अमित मलिक, द्वितीय – पंकज बी जाधव, तृतीय- प्रज्ज्वल बोरकर, सुगम वादन(एकल) -प्रथम– अमित मलिक, द्वितीय – पंकज बी जाधव, तृतीय – रोहित अरोदिया, ऑल ओवर ऑल विजेता – नागुपर मंडल।
रेलवे बिलासपुर में ‘संगीत’ ‘सुर-संगम 2025’ का भव्य आयोजन



