रायगढ़। मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत 11केवी खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का कार्य किया जाना है। इस कार्य हेतु कल 31 दिसंबर शुक्रवार को 33-11केवी डिविजन ऑफिस सब स्टेशन से निकलने वाली ’11केवी मेन हॉस्पिटल फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित रहेगी।
11केवी से प्रभावित क्षेत्र मेन हॉस्पिटल, नगर निगम कार्यालय, टाउन हॉल के सामने, पुष्पक होटल, संजय मार्केट और सुभाष चौक से संबंधित क्षेत्र के अलावा 33केवी से प्रभावित क्षेत्र- ग्रैंड मॉल और गैलेक्सी मॉल, विद्युत व्यवधान के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद है। कृपया सहयोग करें और बिजली की बचत करें, रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाकर ऊर्जा दाता बनें।
आधे शहर की आज भी रहेगी बत्ती गुल



