रायगढ़। जिले के तमनार तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश गुप्ता की सुपुत्री सुश्री कीर्ति गुप्ता ने बिलासपुर स्थित डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय से एलएल.बी. की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
कीर्ति गुप्ता को यह सम्मान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका एवं केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
कीर्ति वर्तमान में घरघोड़ा न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। स्वर्ण पदक प्राप्ति पर तमनार अधिवक्ता संघ सहित संपूर्ण क्षेत्र में हर्ष की लहर है। यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे तमनार ब्लॉक के लिए गर्व का विषय है।
कीर्ति गुप्ता ने बताया कि पिताजी की प्रेरणा से ही मैंने वकालत के क्षेत्र में कदम रखा। उनके आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन से ही यह सफलता संभव हुई है। मैं आगे भी समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए समर्पित रहूंगी।
कीर्ति गुप्ता के परिवार में उनकी बड़ी बहन डेंटिस्ट हैं, एक भाई वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं तथा दूसरे भाई व्यवसाय में संलग्न हैं। कीर्ति की इस सफलता पर परिवार, मित्रगण, अधिवक्ता संघ और क्षेत्रवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
तमनार की कीर्ति गुप्ता को राज्यपाल के हाथों मिला स्वर्ण पदक



