रायगढ़। जिले में मामूली बात पर दो भाइयों ने मिलकर एक ग्रामीण की डंडे और लात-घूसों से पिटाई कर दी। उन्होंने ईंट से उसका सिर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। दोनों पक्षों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम सुटूपाली के भूपेन्द्र जोशी (34 साल) ने पुलिस में शिकायत की है। भूपेन्द्र ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। बुधवार को वह गाय चराने जा रहा था। रास्ते में ध्रुवलेश्वर दुकान पर सामान लेने गया। वहां अंकित गुप्ता साइकिल पर खड़ा था।
भूपेन्द्र ने उसे हटाने को कहा, लेकिन अंकित ने मना कर दिया और गाली देते हुए मारपीट करने लगा। फिर अंकित का भाई अमित भी आया और दोनों ने मिलकर भूपेन्द्र की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान अंकित और अमित ने वहां पड़े ईंट से भूपेन्द्र के सिर पर वार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और खून निकलने लगा। तब गांव के ध्रुवलेश्वर ने बीच-बचाव किया, लेकिन इसी दौरान अंकित ने पीछे से डंडे से भी मारपीट किया। तब गांव के अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। घटना के बाद घायल भूपेन्द्र ने मामले की सूचना थाना में दी।
दूसरे पक्ष ने भी कराया रिपोर्ट
वहीं मामले में दूसरे पक्ष के अंकित गुप्ता ने भी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि पटाखा फोडऩे की बात पर भूपेन्द्र ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। साथ ही गला दबाने का प्रयास किया और ईंट से भी मारपीट किया। घटना के बाद दोनों मामले की रिपोर्ट पर पुलिस दोनों पक्षों के 3 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
2 भाइयों ने मिलकर ग्रामीण को पीटा
ईंट से मारकर सिर फोड़ा, डंडे और लात-घूसों से भी मारा, एफआईआर दर्ज
