घरघोड़ा। खेल नगरी घरघोड़ा के स्टेडियम में आज प्रात: 9:00 बजे और अनुविभागीय अधिकारी डी पी अधिकारी (आई. ए. एस.) तहसीलदार मनोज गुप्ता जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष संतोष पांडे ने बिलासपुर जिला क्रिकेट संघ अंडर 19,एवम ओ पी जिंदल क्रिकेट अकादमी घरघोड़ा के मध्य तीन मैचों का वनडे मैच का सीरीज चल रही है में उपस्थित हो कर मैच प्रारंभ कराया।
एस डी एम श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी को खिलाडिय़ों ने अपने मध्य प्रकार बहुत ही अच्छा महसूस किया खिलाडिय़ों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर अधिकारी का स्वागत किया, अधिकारी ने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने एवं एक दूसरे का सम्मान पूर्वक व्यवहार करने की शिक्षा दी था कुछ देर तक खेल का आनंद उठाया,तहसीलदार मनोज गुप्ता ने जिनको क्रिकेट से विशेष लगाव है सभी खिलाडिय़ों को अच्छे क्रिकेट खेलने हेतु प्रोत्साहित किया,इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष संतोष पांडे किशोर पटनायक,अश्वनी दर्शन सर्वेश मरावी ने भी परिचय प्राप्त किया। मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी शिशु सिन्हा,मनोज बिस्वाल, उमेश शर्मा अजय शर्मा, मनीष बोहिदर,संजय सिकदर, विनोद एक्का,अनिल शर्मा सोमदेव मिश्रा, कोच प्रवीण लोहा आसिफ खान उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया। इस सीरीज में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा बैटिंग बोलिंग फील्डिंग सभी उच्च स्तर का था। इस तरह के सीरीज आयोजित करने से खिलाडिय़ों में एक दूसरे को समझने की एवं खेल को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।
एस. डी. एम. डी पी अधिकारी की उपस्थिति से उत्साहित हुए खिलाड़ी
बिलासपुर एवं घरघोड़ा के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन
