बिलासपुर। रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 14 अक्टूबर ’2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 04 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश के द्वारा सम्मानित किया गया
बिलासपुर रेल मण्डल के यातायात सहायक-। / खोंगसरा, थानेन्द्र दास ने दिनांक 23 सितम्बर, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान सुपर लॉन्ग हॉल को सिग्नल आदान-प्रदान के समय 2ठ्ठस्र पार्ट के लोको व्हील में ‘हैवी ब्रेक बाइंडिंग’ देख कर इन्होने लाल सिग्नल दिखाकर गाड़ी को खड़ी करवाया और तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दी। तत्त्पश्च्यात, आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सूरक्षित रवाना किया गया। इस प्रकार श्री थानेन्द्र दास की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
बिलासपुर रेल मण्डल के सहायक लोको पायलट /बिलासपुर, सैय्यद इकबाल तलहा ने दिनांक 17 सितम्बर, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान नर्मदा एक्स्प्रेस (ट्रेन नं.-18234) के इंजिन का ‘सेकेंडरी हेलिकल स्प्रिंग’ प्रभावित देख कर इन्होने तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दिया। तत्त्पश्च्यात, आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सूरक्षित रवाना किया गया। इस प्रकार श्री सैय्यद इकबाल तलहा की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
रायपुर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-ढ्ढढ्ढ / सरोना, श्री दशरथ लाल ने दिनांक 18 अगस्त, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान सरोना यार्ड/ सेक्शन में कि.मी. 835/26-28 के बीच मिडिल लाईन में रेलवे ट्रैक पर एक वेल्ड क्रैक देख कर, इन्होने तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दिया। तत्त्पश्च्यात, आगे की कार्यवाही कर सुरक्षित रेल यातायात हेतु ट्रैक को ठीक किया गया। इस प्रकार श्री दशरथ लाल की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
रायपुर रेल मण्डल के ट्रैक मैन्टेनर-ढ्ढढ्ढ /आर. व्ही. एच, श्री राधेश्याम ने दिनांक 14 अगस्त, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान रायपुर- मंदिर हसौद के बीच डाउन लाइन में किमी 7/6-8 के बीच बारिश के दौरान रेलवे ट्रैक वास आउट होने के कारण वहाँ एक गड्ढा को देखा और तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दी गयी। तत्त्पश्च्यात, आगे की कार्यवाही कर सुरक्षित रेल यातायात हेतु ट्रैक को ठीक किया गया। इस प्रकार श्री राधेश्याम की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई। संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने किया सम्मानित



